नयनतारा से पहले इन बॉलीवुड हसीनाओं ने शादी के चंद महीनों में दिया बच्चे को जन्म, देखिए लिस्ट
साउथ इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा ने शादी के चार महीने बाद जुड़वा बच्चों की मां बनने की गुड न्यूज सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा की है। आइए जानते है कि नयनतारा से पहले कौन-कौन सी अभिनेत्रियां है जिन्होंने शादी के चंद महीने बाद ही मां बन गई।
साउथ इंडस्ट्री की
मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा ने शादी के चार महीने बाद जुड़वा बच्चों की मां बनने की
गुड न्यूज सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा की है। एक्ट्रेस ने इसके लिए सरोगेसी
का सहारा लिया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने जुड़वा बच्चों की पहली झलक भी
फैंस के साथ साझा की है जिसमें नवजात बच्चों के पैर नजर आ रहे हैं। वैसे नयनतारा
से पहले भी कई अभिनेत्रियां शादी के कुछ महीने बाद ही मां बन चुकी है। मानों फिल्म
इंडस्ट्री में तो चट शादी पट बच्चा ट्रेंड सा बन गया है। आइए जानते है कि नयनतारा
से पहले कौन-कौन सी अभिनेत्रियां है जिन्होंने शादी के चंद महीने बाद ही मां बन गई
थी।
दिया मिर्जा
बॉलीवुड अदाकारा
दिया मिर्जा ने इसी साल बिजनेसमैन वैभव रेखी संग शादी रचाई थी। शादी के महज 4
महीने बाद ही दिया ने बेटे को जन्म दिया था। उस समय शादी के कुछ महीनों बाद ही
दिया ने अपनी पहले बच्चे को जन्म दिया था जिसकी खूब चर्चा हुई थी। दिया ने वैभव से
दूसरी शादी की थी हालांकि एक्ट्रेस की अचानक शादी से फैंस काफी हैरान भी हुई थे।
नेहा धूपिया
बॉलीवुड एक्ट्रेस
नेहा धूपिया ने अपनी शादी के 6 महीने बाद ही अपने मां बनने की खबर से सबको चौंका
दिया था। नेहा ने एक्टर अगंद बेदी से मई 2018 को शादी की थी और इसी साल नवंबर में
अपनी बेटी को जन्म दिया था। अपने फेमस शो नो फिल्टर नेहा में उन्होंने खुद इस बात
को कबूला था कि वो शादी से पहले प्रेग्नेंट थीं।
नताशा स्टेनकोविक
मॉडल और एक्ट्रेस पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांडया
से शादी के कुछ महीनों बाद ही बेटे अगस्त्या को जन्म दिया था। नताशा के शादी के
कुछ वक्त बाद ही मां बनने की खबरों ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। उस समय खबरों के
मुताबिक, नताशा क्रिकेटर हार्दिक से शादी करने से पहले ही प्रेग्नेंट थी। ऐसे जब
उन्हें इस बात का पता चला तो इस स्टार कपल ने जल्दबाजी में फैमली की मौजूदगी में शादी
रचाई थी।
कोंकणा सेन
वेक अप सिड फेम कोंकणा सेन का नाम भी उन चुनिंदा अभिनेत्रियों की लिस्ट में
शुमार है जिन्होंने शादी के कुछ वक्त बाद ही बेबी को जन्म दिया था। सितंबर 2010
में बॉयफ्रेंड रणवीर शौरे से शादी की थी और मार्च 2011 में बेटे को जन्म दिया।
हालांकि साल 2020 में कोंकणा और रणवीर ने तलाक ले लिया।
महिमा चौधरी
बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी ने भी अपनी बेटी को शादी के कुछ महीनों बाद ही
बेटी को जन्म दिया था। अभिनेत्री ने साल 2006 में अचानक से बॉबी मुखर्जी के साथ
शादी कर सभी को हैरान कर दिया था। एक्ट्रेस की अचानक शादी करने के फैसले के पीछे
की वजह महिमा की प्रेग्नेंसी को ही बताया। शादी से पहले वह प्रेग्नेंट हो गई थी
जिस वजह से उन्हें शादी करने का फैसला जल्दी में करना पड़ा।