For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

विनिंग सिक्स लगाने से पहले हार्दिक ने दिखाया एटीट्यूट, इशारे से कहा-मैं हूँ ना

वहीं गौर किया जाए तो भारत के जब टॉप अंडर बिखर गए, तब ऐसा लग रहा था कि ये मैच पाकिस्तान के पक्ष में जा चुका है. पर हार्दिक ने जो कमाल किया है, वो काबिले तारीफ थी. वहीं प्रैशर इतना ज्यादा था, फिर भी हमने देखा कि उनका ऐटीट्युड कम नहीं हो रहा था.

03:56 PM Aug 29, 2022 IST | Desk Team

वहीं गौर किया जाए तो भारत के जब टॉप अंडर बिखर गए, तब ऐसा लग रहा था कि ये मैच पाकिस्तान के पक्ष में जा चुका है. पर हार्दिक ने जो कमाल किया है, वो काबिले तारीफ थी. वहीं प्रैशर इतना ज्यादा था, फिर भी हमने देखा कि उनका ऐटीट्युड कम नहीं हो रहा था.

विनिंग सिक्स लगाने से पहले हार्दिक ने दिखाया एटीट्यूट  इशारे से कहा मैं हूँ ना
भारत के इनफॉर्म ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपने इंजरी के बाद जब से मैदान पर लौटे हैं, अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. इस खिलाड़ी ने आईपीएल से ही धमाका मचाना शुरू कर दिया है. इसी वर्ष आईपीएल के सीजन-15 में जब नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस के कप्तान बने हार्दिक तभी से क्रिकेट फैंस सोचना शुरू कर दिए थे कि अब ये क्या करेगा. सर्जरी के बाद उभरना, काफी मुश्किल होता है, पर जिस तरह का कमबैक हार्दिक का रहा है, वैसा क्रिकेट इतिहास में शायद ही किसी खिलाड़ी ने किया होगा.
Advertisement
सबसे पहले उन्होंने आईपीएल की ट्रॉफी गुजरात टाइटंस को दिलाई, फिर इंग्लैंड दौरे पर भी उन्होंने अपना कहर बरपाना शुरू किया. वहीं कल भी जब पाकिस्तान के खिलाफ एक समय में भारत के लिए मैच फंसता दिखा, वहां स्टार ऑलराउंडर ने नैया पार लगाई. हालांकि हार्दिक के साथ-साथ जडेजा भी जबरदस्त पारी खेल कर अंतिम में पैवेलियन लौटे. हार्दिक ने मात्र 17 गेंदों का सामना करते हुए 33 रन बना डाले.
Advertisement
वहीं गौर किया जाए तो भारत के जब टॉप अंडर बिखर गए, तब ऐसा लग रहा था कि ये मैच पाकिस्तान के पक्ष में जा चुका है. पर हार्दिक ने जो कमाल किया है, वो काबिले तारीफ थी. वहीं प्रैशर इतना ज्यादा था, फिर भी हमने देखा कि उनका ऐटीट्युड कम नहीं हो रहा था. हार्दिक ने प्रेशर को साइड में रख अपने एटीट्यूड को प्रायोरिटी दी और बिंदास होकर खेलते रहे. भारत को जब अंतिम 4 गेंदों पर 6 रन चाहिए थे, तब हार्दिक क्रीज पर थे, जिसके बाद एक गेंद वो डाट खेल दिए और फिर 3 गेंदों पर 6 रन रह गए थे, वहीं उन्होंने दूसरे छोर पर खड़े दिनेश कार्तिक को इशारा में कहते दिखे कि मै हुं ना.
जिसके बाद हार्दिक ने अगली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया और मैच खत्म किया, जिसके बाद दिनेश ने उनके सामने बो डाउन भी किया. तो इससे यह तो साफ हो गया है कि भारत में हार्दिक, जडेजा, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत जैसे कुछ खिलाड़ी है, जो कि प्रेशर को आसानी से झेलना जानते हैं. भारत की कल बहुत ही बड़ी जीत रही पाकिस्तान के खिलाफ, अब भारत अगला मुकाबला 31 अगस्त को हांगकांग के खिलाफ  खेलेगा .
Advertisement
Author Image

Advertisement
×