W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

शोएब से पहले इस स्टार के साथ जुड़ चूका था सानिया मिर्जा का नाम, अब बन चुके हैं दो बच्चों के बाप

भारत की मशहूर टेनिस स्टार सानिया मिर्जा इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। दरअसल सानिया इन दिनों अपने गेम को लेकर नहीं बल्कि अपने पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट बटोर रही हैं। साल 2010 में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक के साथ शादी की थी।लेकिन अब काफी समय से खबर ये आ रही हैं की दोनों के रिश्तों में काफी दरार आ गयी हैं। अब सूत्रों की माने तो अब ये दरार इस कदर बढ़ गयी थी बात अब तलाक तक पहुंच गयी हैं।

03:55 PM Nov 10, 2022 IST | Desk Team

भारत की मशहूर टेनिस स्टार सानिया मिर्जा इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। दरअसल सानिया इन दिनों अपने गेम को लेकर नहीं बल्कि अपने पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट बटोर रही हैं। साल 2010 में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक के साथ शादी की थी।लेकिन अब काफी समय से खबर ये आ रही हैं की दोनों के रिश्तों में काफी दरार आ गयी हैं। अब सूत्रों की माने तो अब ये दरार इस कदर बढ़ गयी थी बात अब तलाक तक पहुंच गयी हैं।

शोएब से पहले इस स्टार के साथ जुड़ चूका था सानिया मिर्जा का नाम  अब बन चुके हैं दो बच्चों के बाप
भारत की मशहूर टेनिस स्टार सानिया मिर्जा इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। दरअसल सानिया इन दिनों अपने गेम को लेकर नहीं बल्कि अपने पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट बटोर रही हैं। ये बात तो सभी जानते हैं की साल 2010 में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक के साथ शादी की थी।और  साल 2018 में सानिया ने बेटे इजहान मिर्जा मलिक को जन्म दिया था।लेकिन अब काफी समय से खबर ये आ रही हैं की दोनों के रिश्तों में काफी दरार आ गयी हैं। अब सूत्रों की माने तो अब ये दरार इस कदर बढ़ गयी थी बात अब तलाक तक पहुंच गयी हैं।
Advertisement
लेकिन इन सब से हटकर क्या आपको पता हैं की शोएब मालिक से पहले सानिया मिर्जा का नाम बॉलीवुड के एक फेमस स्टार के साथ जुड़ चूका हैं। हालांकि अब वो स्टार भी सिंगल नहीं रहे हैं। ऐसे में अब आप जानना चाहते होंगे की आखिर कौन हैं वो स्टार तो आपको बता दे की ये स्टार कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के हैंडसम हंक शाहिद कपूर हैं।
Shahid Kapoor to star in an actioner after wrapping up 'Jersey' | Deccan  Herald
Advertisement
जी हां, सानिया मिर्जा का शाहिद कपूर के संग नाम जुड़ चुका है. लेकिन यह महज अफवाह है. दरअसल सानिया मिर्जा ने विद कॉफी करण में सानिया ने अपने और शाहिद के रिश्ते पर खुलकर बात की थी। दरअसल सानिया से पूछा गया था आपको किसी हिंदी फिल्म के एक्टर ने अप्रोच नहीं किया? इसके जवाब में सानिया ने बोला- मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ। इसके बाद करण ने पूछा आपको और शाहिद के बारे में कुछ अफवाहें थी क्यों वो सच थी- सानिया ने कहा मुझे याद नहीं है कि यह बहुत पहले था, ऐसा कभी नहीं हुआ. आपको बता दें, शाहिद कपूर अब अपनी शादीशुदा जिंदगी का लुत्फ उठा रहे हैं और दो बच्चों के पिता भी बन चुके हैं।
568814-sania-shahid
वही अब शाहिद कपूर भी अपने जिंदगी में काफी आगे बढ़ गए हैं। शाहिद ने मीरा राजपूत से साथ शादी रचा कर दो बच्चो के बाप भी बन चुके हैं। तो वही अब आए दिन सानिया और शोएब के रिश्तों के बीच की दूरियां बढ़ती जा रही हैं। पहले जहां कहा जा रहा था की दोनों के तलाक की खबर महज एक अफवाह हैं।
Sania Mirza, Shoaib Malik to co-parent son Izhaan as rumours of alleged  separation mount? | Trending News – India TV
लेकिन अब मीडिया  रिपोर्ट्स में किए जा रहे दावे से लगता हैं की दोनों की तलाक जैसे तय हो गयी। ऐसे में अब देखना काफी दिलचस्प होने वाला हैं की क्या इन दोनों का रिश्ता बचता हैं या हमेशा के लिए खत्म हो जाता हैं।
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×