For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

क्रेडिट कार्ड या लोन लेने से पहले जान ले क्या है आपके लिए ज्यादा बेहतर?

क्रेडिट कार्ड या लोन: आपकी वित्तीय स्थिति के लिए कौन सा विकल्प सही?

11:36 AM Apr 18, 2025 IST | Sagar Prasad

क्रेडिट कार्ड या लोन: आपकी वित्तीय स्थिति के लिए कौन सा विकल्प सही?

क्रेडिट कार्ड या लोन लेने से पहले जान ले क्या है आपके लिए ज्यादा बेहतर

क्रेडिट कार्ड एक ऐसा कार्ड है, जिसके आने के बाद से पेमेंट करना और भी आसान हो गया है। इसकी मदद से आप उसी समय लाखों रुपये तक का पेमेंट आसानी से कर सकते हैं, वो भी टेंशन फ्री होकर। फिर बाद में आप क्रेडिट कार्ड से हुए उस पेमेंट को चुका सकते हैं। वैसे तो पेमेंट करने के लिए आप पर्सनल लोन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन लोन मिलने में आपको वक्त लग सकता हैं। यानी सीधे तौर पर कहें तो आपात स्थिति में आप इंस्टेंट लोन का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन दोनों के अपने फायदे और नुकसान होते हैं। आपात स्थिति में क्रेडिट कार्ड तुरंत मददगार साबित होता है, जबकि पर्सनल लोन बड़ी रकम के लिए बेहतर विकल्प है। क्रेडिट स्कोर बैलेंस रखने के लिए दोनों का उपयोग आवश्यक हो सकता है। इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग उतना ही करें जितना बाद में आप आसानी से चुका सकें।

क्रेडिट कार्ड एक ऐसा कार्ड है, जिसके आने के बाद से पेमेंट करना और भी आसान हो गया है। आपात स्थिति के लिए क्रेडिट कार्ड कोई वरदान से कम नहीं। इसकी मदद से आप उसी समय लाखों रुपये तक का पेमेंट आसानी से कर सकते हैं, वो भी टेंशन फ्री होकर। फिर बाद में आप क्रेडिट कार्ड से हुए उस पेमेंट को चुका सकते हैं।

वैसे तो पेमेंट करने के लिए आप पर्सनल लोन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन लोन मिलने में आपको वक्त लग सकता हैं। यानी सीधे तौर पर कहें तो आपात स्थिति में आप इंस्टेंट लोन का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।

लेकिन यह बात भी बिल्कुल सही है कि- क्रेडिट कार्ड और लोन दोनों के अपने फायदे और नुकसान होते है। आज हम इसी के बारे में जानेगे की क्या आपके लिए ज्यादा बेहतर है?

लोन या क्रेडिट कार्ड कौन है बेहतर?

देखा जाए तो क्रेडिट कार्ड हो या पर्सनल लोन, ये दोनों ही असुरक्षित होते हैं।

अगर आप क्रेडिट स्कोर को बैलेंस में रखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सुरक्षित-असुरक्षित दोनों तरह के लोन यानी कर्ज लेने पड़ सकते हैं। तब जाकर आप क्रेडिट स्कोर का बैलेंस अच्छे से बनाकर रख सकते हैं।

साथ ही आपको इस बात की भी अच्छे से जानकारी होनी चाहिए कि- क्या आपके लिए बेहतर है? वैसे यह बात आपकी जरूरतों पर ज्यादा निर्भर करता है।

जैसे आपको ढेर सारे पैसे या एक मोटी रक़म चाहिए हैं तो पर्सनल लोन आपके लिए एक बेहतर विकल्प है। वहीं आपके छोटे-मोटे खर्चों या शॉपिंग के लिए क्रेडिट कार्ड एक बेहतर विकल्प है।

साथ ही आप जब भी क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते है तो आपको रिवॉर्ड प्वाइंट, ऑफर और कैश-बेक भी मिलता हैं। लेकिन इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग उतना ही करें जितना बाद में आप आसानी से चुका सकें।

हालांकि क्रेडिट कार्ड हर साल अपनी सेवाओं और सुविधाओं के हिसाब से चार्ज लेता हैं। यह चार्ज हर बैंक और कार्ड देनेवाली संस्था अपने-अपने हिसाब से लेती हैं।

अगर बात पर्सनल लोन की करें तो इसमें भी आपको हर महीने के हिसाब से किस्त देनी पड़ती हैं। जिसे हम ईएमआई कहते हैं। इसमें ब्याज और लोन की कीमत दोनों ही शामिल होती है।

अब आप क्रेडिट कार्ड के चार्ज और लोन के ब्याज की तुलना कर यह पता लगा सकते है कि क्या आपके लिए ज्यादा फायदेमंद हैं।

Business Loans लेने वाली महिलाओं की संख्या में 42% की वृद्धि: NITI Aayog

Advertisement
Advertisement
Author Image

Sagar Prasad

View all posts

Advertisement
×