Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

चैम्पियंस ट्रॉफी से पूर्व नजरें शमी और अश्विन पर

NULL

01:28 PM May 27, 2017 IST | Desk Team

NULL

लंदन: भारत यहां चैम्पियंस ट्रॉफी से पूर्व अपने पहले अभ्यास मैच में कल न्यूजीलैंड का सामना करेगा तो सभी की नजरें शीर्ष आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर टिकी होंगी। इंडियन प्रीमियर लीग में छह हफ्ते खेलने के बाद दो अभ्यास मैचों से टीम इंडिया को 50 ओवर के प्रारूप से सामंजस्य बैठाने में मदद मिलेगी और टूर्नामेंट से पहले टीम स्थायी संयोजन तैयार करना चाहेगी।

Advertisement

भारत ने अपना पिछला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच इंग्लैंड के खिलाफ जनवरी में खेला था। मैच को आधिकारिक दर्जा हासिल नहीं है इसलिए टीम के सभी 15 सदस्यों को खेलने का मौका मिलेगा। सभी की नजरें अश्विन पर लगी हैं जो दो महीने के ब्रेक के बाद वापसी कर रहे हैं क्योंकि बीसीसीआई चाहता था कि घरेलू सत्र में सभी 13 टेस्ट खेलने के बाद थकान से उबरने के लिए वह आईपीएल में नहीं खेले।

अश्विन को इस मैच के जरिये ओवल की सपाट पिच पर केन विलियमसन, मार्टिन गुप्टिल और टाम लैथम जैसे खिलाडिय़ों के खिलाफ अपने कौशल को परखने का मौका मिलेगा। सीमित ओवरों के क्रिकेट में अश्विन का प्रदर्शन उतना अधिक प्रभावी नहीं है लेकिन तमिलनाडु के इस आफ स्पिनर ने हाल में कहा था कि वह चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए अपने तरकश में नये तीरों के साथ तैयार हैं।

शमी को भी इस मैच से अभ्यास का पर्याप्त मौका मिलेगा। शमी अगर फिट होते हैं तो भारत के लिए अहम साबित हो सकते हैं क्योंकि वह तेज गति से गेंदबाजी करने के अलावा गेंद को दोनों ओर स्विंग तथा यार्कर करने में सक्षम हैं। भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के अलावा हार्दिक पंड्या का पाकिस्तान के खिलाफ भारत के पहले मैच में खेलना लगभग तय माना जा रहा है और ऐसे में शमी अपना दावा मजबूत करना चाहेंगे।

लोकेश राहुल की कंधे की सर्जरी के कारण शिखर धवन को मौका मिला है जिन्हें 2013 टूर्नामेंट में सर्वश्रेठ बल्लेबाज चुना गया था और एक बार फिर वह सीमित ओवरों की टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे। न्यूजीलैंड के पास मिशेल मैकलेनाघन, टिम साउथी और ट्रेंट बोल्ट के रूप में प्रभावी तेज गेंदबाजी तिकड़ी है और कप्तान विराट कोहली इनके खिलाफ बल्लेबाजी से लय में आने की कोशिश करेंगे।

टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह,
केदार जाधव, अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, उमेश यादव,
भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, दिनेश कार्तिक और जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टाम लैथम, मार्टिन गुप्टिल, रोस टेलर, ल्यूक रोंची, नील ब्रूम, जिमी नीशाम, कोलिन डि ग्रैंडहोम, कोरी एंडरसन, मिशेल सेंटनर, जीतन पटेल, एडम मिल्ने,
मिशेल मैकलेनाघन, टिम साउथी और ट्रेंट बोल्ट।

Advertisement
Next Article