Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

चुनाव से पहले बंगाल में फिर उठा रोहिंग्या मुद्दा, दिलीप घोष ने की केंद्रीय बलों के तैनाती की मांग

दिलीप घोष ने कहा, ‘हमें यकीन है कि बॉर्डर वाले इलाकों में रोहिंग्याओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े गए हैं। चुनाव आयोग को इसपर ध्यान देना चाहिए।’

04:34 PM Jan 21, 2021 IST | Desk Team

दिलीप घोष ने कहा, ‘हमें यकीन है कि बॉर्डर वाले इलाकों में रोहिंग्याओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े गए हैं। चुनाव आयोग को इसपर ध्यान देना चाहिए।’

पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले सियासी बयानबाज़ी अपने चरम पर है। राज्य की सत्ताधारी टीएमसी और बीजेपी के बीच किसी न किसी मुद्दे को लेकर आरोप-प्रत्यारोप चलता रहता है। चुनाव आयोग की टीम इस समय बंगाल दौरे पर है। इस बीच चुनाव से पहले एक बार फिर रोहिंग्या का मुद्दा उठने लगा है। 
Advertisement
बंगाल बीजेपी प्रमुख दिलीप घोष ने गुरुवार को चुनाव आयोग से कहा है कि पश्चिम बंगाल में आगामी चुनावों को लेकर लोगों में डर का माहौल है और इसलिए जल्द ही यहां केंद्रीय बलों की तैनाती होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘हमें यकीन है कि बॉर्डर वाले इलाकों में रोहिंग्याओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े गए हैं। चुनाव आयोग को इसपर ध्यान देना चाहिए।’

बंगाल : विवादित नारे पर नपे BJP के तीन कार्यकर्ता, पुलिस ने दर्ज किया मामला

घोष ने कहा, ‘चुनाव आयोग की पूरी टीम यहां चुनावी तैयारियों का जायजा लेने पहुंची है। विपक्षी पार्टी के नाते, हमने उनसे राज्य में एक ऐसा माहौल सुनिश्चित करने को कहा है जहां लोग शांति और निष्पक्षता के साथ अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें। लोगों को निर्भय रूप से वोट देने का वातावरण बनाना चुनाव आयोग की ज़िम्मेदारी है।  
वहीं टीएमसी महासचिव पार्थ चटर्जी ने चुनाव आयोग के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद आरोप लगाया कि “हमें जानकारी मिली है कि अर्धसैनिक बल के अधिकारी विभिन्न गांवों का दौरा कर रहे हैं और लोगों को एक विशेष राजनीतिक दल के पक्ष में वोट डालने के लिए कह रहे हैं।” उन्होंने कहा, “यह खतरनाक स्थिति है और निर्वाचन आयोग को इसपर गौर करना चाहिए।”
Advertisement
Next Article