दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले इंग्लैंड के कप्तान का दिखा आक्रामक रूप, कही ये बड़ी बातें
कल यानी मंगलवार को इंग्लिश कप्तान स्ट्रोक्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि “ऐसा लगता है विपक्ष इस समय इसके बारे में काफी बातें कर रहा है” पर हम सिर्फ उस पर ध्यान केंद्रित करते हैं जो हम करते हैं. हमारे खेलने की शैली अलग है, उनके पास खेलने का तरीका अलग है. इसलिए अंत में जो भी टीम बेहतर खेलेगी वो जीतेगी.
01:39 PM Aug 17, 2022 IST | Desk Team
आज से इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाना है. इस मैच से पहले इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि लॉर्ड्स में शुरू होने वाले श्रृंखला के पहले से ही अपना कहर जारी रखना है.
Advertisement

माना जा रहा है कि इंग्लैंड टीम के नए कोच जबसे ब्रैंडन मैकुलम बने हैं तब से इस टीम के खेलने की शैली बदल कर आक्रामक हो गई है, जिसे बैजबॉल के नाम से भी जाना जाता है. इस आक्रामक रूप की वजह से ही इंग्लैंड जून-जुलाई में लगातार 4 मैच जीत गया और हर मैच में अंग्रेजों ने 275 रन से ज्यादा के टारगेट को हासिल कर लिया.

Advertisement
वहीं दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर का मानना है कि इंग्लैंड का यह तरीका ज्यादा दिन तक चलने वाला नहीं है. वो कभी ना कभी अपने इस नए तरीके से जीतने में विफल भी होंगे. पर इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स का कहना है कि वो अपने इस योजना से पीछे नहीं हटेंगे, चाहे जो भी हो जाए.

कल यानी मंगलवार को इंग्लिश कप्तान स्ट्रोक्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि “ऐसा लगता है विपक्ष इस समय इसके बारे में काफी बातें कर रहा है” पर हम सिर्फ उस पर ध्यान केंद्रित करते हैं जो हम करते हैं. हमारे खेलने की शैली अलग है, उनके पास खेलने का तरीका अलग है. इसलिए अंत में जो भी टीम बेहतर खेलेगी वो जीतेगी.

इंग्लैंड की अधिकांश टेस्ट टीम जुलाई की शुरुआत में भारत पर अपनी आखिरी जीत के बाद से सफेद गेंद के प्रारूप में खेल रही है और स्टोक्स को उम्मीद है कि वे लंबे प्रारूप में जल्दी से वापस गियर में आ सकते हैं.
इसके बाद स्ट्रोक्स ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि काफी दिनों से हम सारे खिलाड़ी मिले नहीं हैं क्योंकि अलग अलग क्रिकेट फॉर्मेट के स हिस्सा है. इसलिए काफी ज्यादा उत्साहित हु कि बड़े दिनों बाद सबसे मिलुंगा और याद करेंगे कि हम सबने मिलकर क्या हासिल किया है और कैसे उस पर अड़े रहना है.
Advertisement