टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

RBI की मौद्रिक नीति बैठक से पहले शेयर बाजारों की मिली-जुली शुरुआत

मौद्रिक नीति की बैठक शुरू होने से पहले शेयर बाजारों की शुरुआत मिली-जुली रही। घरेलू और विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बीच निवेशकों का रुख सावधानी भरा। 

12:34 PM Feb 05, 2019 IST | Desk Team

मौद्रिक नीति की बैठक शुरू होने से पहले शेयर बाजारों की शुरुआत मिली-जुली रही। घरेलू और विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बीच निवेशकों का रुख सावधानी भरा। 

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा समिति की बैठक शुरू होने से पहले मंगलवार को शेयर बाजारों की शुरुआत मिली-जुली रही। घरेलू और विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बीच निवेशकों का रुख सावधानी भरा है। बीएसई का 30 कंपनियों का शेयर सूचकांक सेंसेक्स 42.81 अंक यानी 0.12 घटकर 36,539.93 अंक पर चल रहा है।

Advertisement

इसी तरह एनएसई का 50 कंपनियों का सूचकांक निफ्टी 16.45 अंक यानी 0.15 प्रतिशत गिरकर 10,895.80 अंक पर चल रहा है।सोमवार को सेंसेक्स 113.31 अंक चढ़कर 36,582.74 अंक पर और निफ्टी 18.60 अंक बढ़कर 10,912.25 अंक पर बंद हुआ था। ब्रोकरों के अनुसार रिजर्व बैंक की तीन दिन चलने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक से पहले निवेशकों का रुख सावधानी भरा है।

रिजर्व बैंक की बैठक मंगलवार से शुरू होनी है। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा नुकसान में भारती एयरटेल का शेयर रहा। यह चार प्रतिशत घटकर चल रहा है। इसकी अहम वजह मूडीज द्वारा कंपनी की क्रेडिट रेटिंग एक स्तर घटाया जाना है।

Advertisement
Next Article