Goodbye की रिलीज से पहले मेकर्स ने चला बड़ा दांव, फर्स्ट डे मूवी देखने पर दर्शकों को मिलेगा स्पेशल गिफ्ट
राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर फिल्मों के टिकट केवल 75 रुपये रखे गए। उस वक्त सिनेमाघरों में ‘ब्रह्मास्त्र‘, ‘चुप‘ और ‘धोखा‘ लगी हुई थी। टिकट के दाम घटने से तीनों ही फिल्मों को काफी फायदा पहुंचा था। इसी से सीख लेते हुए अब गुडबाय के मेकर्स दर्शकों को लुभाने के लिए खास ऑफर लेकर आए।
इस साल बॉक्स ऑफिस
पर बॉलीवुड फिल्मों का बुरा हाल चल रहा है साउथ फिल्मों के आगे बॉलीवुड फिल्में एक
के बाद एक धराशय होती जा रही है। इस साल कुछ ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के
रिकॉर्ड बनाए है नहीं तो ज्यादातर फिल्में फ्लॉप ही रही हैं। ऐसे में ऑडियंस को थियेटर तक लाने के लिए मेकर्स ने
बीतों दिनों अपनी फिल्म के टिकट के दाम घटाए हैं।
वहीं राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर फिल्मों के टिकट केवल 75 रुपये रखे गए। उस वक्त
सिनेमाघरों में ‘ब्रह्मास्त्र‘, ‘चुप‘ और ‘धोखा‘ लगी हुई थी। टिकट के दाम घटने से तीनों ही
फिल्मों को काफी फायदा पहुंचा था। इसी से सीख लेते हुए अब गुडबाय के मेकर्स दर्शकों
को लुभाने के लिए खास ऑफर लेकर आए।
दरअसल, बालाजी मोशन पिक्चर्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने टिकट की कीमतें कम होने की जानकारी दी है। वीडियो में अमिताभ
बच्चन फैंस से कह रहे हैं, ‘7 अक्टूबर को फिल्म गुडबाय रिलीज होने वाली है।
हमने सोचा है कि 7 अक्टूबर को गुडबाय की टिकट की कीमत कुछ खास होगी। ओपनिंग डे पर
गुडबाय का टिकट 150 रुपए में मिलेगा‘। ऐसे में जो लोग ओपनिंग
डे पर गुडबाय देखने के प्लान बना रहे हैं उनके लिए ये किसी तोहफे से कम नहीं है।
गुडबाय इसी शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। ऐसे में
फिल्म की रिलीज से पहले ही मेकर्स ने दर्शकों को एक खास गिफ्ट दे दिया है। फिल्म
के मेकर्स ने फिल्म की टिकट की कीमतो में कटौती कर दी है जिस वजह से अब दर्शक फर्स्ट
डे पर कम कीमत पर गुडबाय देख पाएंगे। इस फिल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और
साउथ अदाकारा रश्मिका मंदाना अहम रोल में हैं।
बताते चले कि गुडबाय की कहानी एक परिवार और रिश्तों के इर्द-गिर्द घूमती हुई
नजर आएंगी। फिल्म में परिवार की अहमियत खासतौर पर नजर आने वाली है, ऐसे में फिल्म में
हर तरह के इमोशन देखने को मिलेंगे। फिल्म में अमिताभ की बेटी के किरदार में रश्मिका
नजर आने वाली हैं। खास बात ये है कि गुडबाय से रश्मिका अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही
हैं।