Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

फिल्म धाकड़ की रिलीज़ से पहले कंगना ने खुद को दिया ये तोहफा, वीडियो में कहा 'मैं शादीशुदा लग रही हूँ'

बॉलीवुड की दबंग लेडी सुपरस्टार कंगना रनौत की नयी फिल्म ‘धाकड़’ सिनेमाघरों में लग चुकी है। फिल्म को दर्शको का प्यार भी मिल रहा है। फिल्म में कंगना एक स्पाई बनी हुई नज़र आने वाली है। फिल्म में कंगना के अलावा अर्जुन रामपाल भी विलन की भूमिका निभाते नज़र आने वाले है।

04:49 PM May 20, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड की दबंग लेडी सुपरस्टार कंगना रनौत की नयी फिल्म ‘धाकड़’ सिनेमाघरों में लग चुकी है। फिल्म को दर्शको का प्यार भी मिल रहा है। फिल्म में कंगना एक स्पाई बनी हुई नज़र आने वाली है। फिल्म में कंगना के अलावा अर्जुन रामपाल भी विलन की भूमिका निभाते नज़र आने वाले है।

बॉलीवुड की दबंग लेडी सुपरस्टार कंगना रनौत की नयी फिल्म ‘धाकड़’ सिनेमाघरों में लग चुकी है। फिल्म को दर्शको का प्यार भी मिल रहा है। फिल्म में कंगना एक स्पाई बनी हुई नज़र आने वाली है। फिल्म में कंगना के अलावा अर्जुन रामपाल भी विलन की भूमिका निभाते नज़र आने वाले है। फिल्म की रिलीज़ से पहले ही कंगना ने खुद को फिल्म की कामयाबी का तोहफा दे दिया है। जी हाँ कंगना ने खरीदी है लक्ज़री कार जिसकी कीमत तकरीबन 4 करोड़ बताई जा रही है। 
Advertisement
मंगलवार को कंगना ने फॅमिली और फिल्म की कास्ट के साथ धाकड़ फिल्म का प्रीमियर अटेंड किया।  इस मौके पर उनके शो लॉक उप के कंटेस्टेंट भी वह मौजूद रहे।  कंगना ने इसी दिन एक Mercedes Maybach S680 खरीदी और बड़े गर्व के साथ मीडिया को कार के साथ पोज़ दिया। कंगना ने फॅमिली के साथ भी कार के आगे पिक्चर्स क्लिक कराई।  
इस मौके पर कंगना ने फ्लोरल ट्यूल ड्रेस पहनी थी।  कंगना अपने माता-पिता, बहन रंगोली चंदेल, उनके बेटे पृथ्वीराज, भाई अक्षत रनौत और भाभी रितु सांगवान के साथ धाकड़ के प्रीमियर में शामिल हुईं। उसी समय के आसपास अपनी नई कार को unveil करते हुए कंगना का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर एक पपराजी अकाउंट ने शेयर किया था। वीडियो में आप देख सकते है की जब दो लोग कार के कवर को हटाते है तो कंगना और उनकी फॅमिली तालियां बजा रही है। 
बोनट पर रखे एक विशाल रिबन फूल देखकर, कंगना किसी से पूछती है कि क्या वह इसे हटा सकते  है।  उन्होंने ने ये भी कहा कि “मैं अभी-अभी शादीशुदा लग रही हूं”। वह रिबन हटाती है और उसे देखने के लिए कार का दरवाजा खोलती है। पपराज़ी ने भी उसके लिए ताली बजाई और उसे ख़रीदने के लिए बधाई दी।  आपको बता दे इस कार को खरीदने वाली कंगना पहली फीमेल एक्ट्रेस बन गयी है। 

आपको बता दे यह कार मेबैक एस-क्लास सीरीज का सबसे बड़ा मॉडल है। इसमें 7.52 kmpl का माइलेज और 5980 cc का इंजन है। रजनीश रज़ी घई ने फिल्म को डायरेक्ट किया है , धाकड़ एक एक्शन थ्रिलर है जिसमें कंगना एजेंट अग्नि नामक एक जासूस की भूमिका में हैं। फिल्म में अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता, शाश्वत चटर्जी और शारिब हाशमी भी हैं। 

Advertisement
Next Article