For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Spirit की शूटिंग से पहले फिल्म के डायरेक्टर ने Prabhas के सामने रखी ऐसी शर्त, जानकर हो जाएंगे दंग

05:24 PM Jul 04, 2025 IST | Yashika Jandwani
spirit की शूटिंग से पहले फिल्म के डायरेक्टर ने prabhas के सामने रखी ऐसी शर्त  जानकर हो जाएंगे दंग

साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फैन फॉलोइंग सिर्फ दक्षिण भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि वह एक पैन इंडिया स्टार के तौर पर जाने जाते हैं। साल 2025 की शुरुआत में प्रभास ने शानदार वापसी की है। उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'कन्नप्पा' ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर एक बार फिर उनकी स्टार पॉवर साबित कर दी है। वहीं उनकी अपकमिंग फिल्म 'राजा साब' का ट्रेलर भी दर्शकों द्वारा खूब सराहा जा रहा है, जिसमें प्रभास पहली बार एक हॉरर-कॉमेडी जॉनर में नजर आएंगे।

इन दोनों फिल्मों के अलावा प्रभास एक और बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं, जो काफी समय से चर्चा में है। हम बात कर रहे हैं संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'स्पिरिट' (Spirit) की। इस फिल्म को लेकर लंबे समय से चर्चा है, लेकिन अब फिल्म से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां सामने आई हैं।

prabhas 1

कब शुरू होगी शूटिंग

हाल ही में संदीप रेड्डी वांगा के भाई और फिल्म के को-प्रोड्यूसर प्रणय रेड्डी वांगा ने खुलासा किया है कि 'स्पिरिट' (Spirit) की शूटिंग सितंबर 2025 से शुरू की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म की शूटिंग लंबी चलेगी, क्योंकि यह एक मेगा बजट फिल्म है और इसकी तैयारी बेहद बड़े लेवल पर की जा रही है।

निर्माता ने रखी शर्त

फिल्म के निर्माता चाहते हैं कि जब प्रभास इस प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू करें तो वे पूरी तरह से इस फिल्म के लिए समर्पित रहें। इसीलिए मेकर्स ने पहले से ही प्रभास को स्पष्ट कर दिया है कि शूटिंग शुरू करने से पहले वे अपने सभी बाकी प्रोजेक्ट्स को पूरा कर लें। बताया जा रहा है कि फिलहाल प्रभास अपने बाकी अधूरे काम निपटाने में लगे हुए हैं, ताकि सितंबर से 'स्पिरिट' (Spirit) की शूटिंग पर पूरा ध्यान दिया किया जा सके। इसके अलावा फिल्म के लिए प्रभास को खास ट्रेनिंग भी लेनी होगी।

कितने बजट में बन रही 'स्पिरिट'

रिपोर्ट्स के मुताबिक 'स्पिरिट' (Spirit) का बजट लगभग 300 करोड़ रुपये रखा गया है। मेकर्स इस फिल्म को ग्लोबल लेवल पर ले जाने की प्लानिंग बना रहे हैं। फिल्म में प्रभास (Prabhas) के अपोजिट अब तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) नजर आएंगी। शुरुआत में इस किरदार के लिए दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का नाम फाइनल हुआ था, लेकिन कुछ क्रिएटिव डिफरेंसेज के चलते दीपिका ने यह प्रोजेक्ट छोड़ दिया। इसके बाद फिल्ममेकर्स ने तृप्ति डिमरी को साइन कर लिया, जो पहली बार प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।

prabhas tripti

तृप्ति डिमरी की प्रभास जैसे बड़े स्टार के साथ उनकी जोड़ी देखना दर्शकों के लिए बेहद खास होगा। फैंस को अब ‘स्पिरिट’ की शूटिंग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि यह फिल्म प्रभास की अब तक की सबसे मच अवेटेड फिल्मों में से एक मानी जा रही है।

ये भी पढ़ें: Hania Aamir संग फिल्म Diljit Dosanjh को पड़ा भारी, T-Series के मालिक Bhushan Kumar ने सिंगर को किया बैन

Advertisement
Advertisement
Author Image

Yashika Jandwani

View all posts

Advertisement
×