W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Pakistani Feast: भिखारी परिवार ने दी 5 करोड़ रुपए की दावत, 20 हजार लोग जमकर खाए

Viral: पाकिस्तान का एक दावत चर्चा में है। इससे जुड़ा वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, एक भिखारी परिवार ने 1.25 करोड़ रुपए की दावत दी है।

02:11 AM Nov 20, 2024 IST | Ranjan Kumar

Viral: पाकिस्तान का एक दावत चर्चा में है। इससे जुड़ा वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, एक भिखारी परिवार ने 1.25 करोड़ रुपए की दावत दी है।

pakistani feast  भिखारी परिवार ने दी 5 करोड़ रुपए की दावत  20 हजार लोग जमकर खाए
Advertisement

Beggar Family Gave Feast : आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान में एक भिखारी परिवार ने 5 करोड़ रुपए (भारतीय रुपए में) की दावत दी है। इसमें 20 हजार लोगों ने भरपेट लजीज व्यंजन खाए। इस दावत का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। मामला पाकिस्तान के गुजरांवाला का है। यहां भिखारी परिवार ने अपनी दादी के इंतकाल के 40वें पर 1.25 करोड़ रुपए (पाकिस्तान मुद्रा) की दावत दी है।

मेहमानों को लाने के लिए 2000 वाहनों की थी व्यवस्था

इस परिवार ने दावत स्थल पर मेहमानों को लाने के लिए 2,000 वाहनों की व्यवस्था भी की थी। इस दावत ने कई करोड़पतियों का ध्यान आकर्षित किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, गुजरांवाला में रहवाली रेलवे स्टेशन के पास यह कार्यक्रम हुआ है।

दावत में थे ये पकवान

रिपोर्ट्स के अनुसार दोपहर के भोजन में सिरी पाये, मुरब्बा और कई तरह के वेज और नॉनवेज पकवान थे। रात के खाने में मटन, नान, मटर गंज (मीठा चावल) और कई मिठाइयां परोसी गईं।

‘जिसने भीख मांगने की कला सीख ली, वह भूखा नहीं रह सकता’

दावत के वायरल वीडियो पर लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोगों ने दावत की जमकर सराहना की। कुछ लोगों ने इस भव्य आयोजन के पीछे के खर्चे पर सवाल उठाए। कई सोशल मीडिया यूजर ने मजाकिया अंदाज में ध्यान दिलाया कि एक भिखारी परिवार इस तरह का भव्य आयोजन कैसे कर सकता है? एक यूजर ने लिखा-पाकिस्तान भिखारियों का देश है। दूसरे यूजर ने पाकिस्तान में भिखारी होने के लाभ की ओर इशारा किया। एक यूजर ने लिखा-यह सच्चाई है कि पाकिस्तान में जिसने भीख मांगने की कला सीख ली, वह कभी भूखा नहीं रह सकता। देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ranjan Kumar

View all posts

Advertisement
×