Belarus: बेलारूस के विदेश मंत्री व्लादिमीर मेकी का निधन, 64 वर्ष में ली आखिरी सांस, देश में शोक की लहर
बेलारूस के विदेश मंत्री व्लादिमीर मेकी का 64 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। देश के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
02:58 PM Nov 27, 2022 IST | Desk Team
विदेश मंत्री व्लादिमीर मेकी का 64 वर्ष की आयु में कथित तौर से निधन हो गया है। वह बेलारूस में विदेश मंत्री पद पर तैनात थे। इस बात की जानकारी देश के विदेश मंत्रालय ने साझा की है।
2012 से विदेश मंत्री के पद पर थे तैनात
आपकों बता दें कि विदेश मंत्री व्लादिमीर मेकी का जन्म 1958 में ग्रोडनो के बेलारूसी क्षेत्र में हुआ था। विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर उनके आधिकारिक परिचय के अनुसार, वह अगस्त 2012 से इस पद पर थे। इससे पहले वह राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको और राष्ट्रपति के चीफ ऑफ स्टाफ के सहयोगी के रूप में कार्य कर चुके है।

राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार लुकाशेंको ने मेकी के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। मेकी सोमवार को मिन्स्क में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मिलने वाले थे। रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा कि मेकी की मौत की खबर से मंत्रालय के अधिकारी स्तब्ध हैं।
Advertisement
Advertisement

Join Channel