अपनी गेंदबाजी पर विश्वास : शंकर
शंकर ने कहा छह महीने पहले अगर कोई उनसे कहता कि विश्व कप में भारत की योजना में उनकी गेंदबाजी अहम होगी तो उन्हें हैरानी नहीं होती।
07:58 AM Jun 18, 2019 IST | Desk Team
मैनचेस्टर : विजय शंकर ने विश्व कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान के दो विकेट चटकाकर लोगों का ध्यान खींचा और तमिलनाडु के इस आलराउंडर को भरोसा है कि वह भारत के अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। शंकर ने कहा कि छह महीने पहले अगर कोई उनसे कहता कि विश्व कप में भारत की योजना में उनकी गेंदबाजी अहम होगी तो उन्हें हैरानी नहीं होती।
Advertisement
इस मध्यम गति के गेंदबाज ने सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक और विरोधी कप्तान सरफराज अहमद के विकेट चटकाए। शंकर ने कहा कि मुझे पता था कि मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं लेकिन मेरी गेंदबाजी मुझे उपयोगी बनाती है। पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण भुवनेश्वर कुमार के बाहर होने पर शंकर ने विश्व कप में अपनी पहली ही गेंद पर विकेट हासिल किया। उन्होंने 5.4 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट चटकाए।
शंकर ने कहा कि मुझे खेल के सभी विभागों को सुधार करने रहने की जरूरत है और मैं चीजों को इसी तरह देखता हूं जिससे कि जब स्थिति आए तो मैं इसका सामना करने को तैयार रहूं। मेरा ध्यान हमेशा अपनी तैयारी पर होता है। शंकर को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए चुना गया था लेकिन शीर्ष तीन बल्लेबाजों के अच्छा प्रदर्शन करने पर टीम प्रबंधन के हार्दिक पंड्या को ऊपर भेजने की उम्मीद है और ऐेसे में शंकर छठे या सातवें नंबर पर भी बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए हैरानी भरा है क्योंकि ऐसा बेहद कम होता है कि कोई चोटिल हो जाए और मैं विकल्प के तौर पर आऊं। पहली गेंद पर विकेट हासिल करना मेरे लिए विशेष चीज है।
Advertisement