Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

शुबमन गिल की कप्तानी पर बेन स्टोक्स का बड़ा बयान

शुबमन गिल की कप्तानी पर बेन स्टोक्स ने जताई उम्मीद

08:15 AM Jun 20, 2025 IST | Anjali Maikhuri

शुबमन गिल की कप्तानी पर बेन स्टोक्स ने जताई उम्मीद

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट क्रिकेट का खुमार इस बार कुछ अलग है। 20 जून से लीड्स में शुरू हो रही ये सीरीज़ इसलिए खास है क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ी अब टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं। इस बार टीम की कप्तानी युवा शुबमन गिल को सौंपी गई है, जो केवल 25 साल के हैं। उनके नेतृत्व में भारत टेस्ट क्रिकेट में एक बिलकुल नया अध्याय लिखने के लिए तैयार है।मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी गिल की खूब तारीफ की। उनका कहना था कि गिल ने पहले ही काफी क्रिकेट खेला है, खासकर आईपीएल में, और उन्होंने टीम के लिए नए और सकारात्मक माहौल की उम्मीद जताई। स्टोक्स ने कहा, “ये समय भारत क्रिकेट के लिए खास है क्योंकि एक नया कप्तान चुनकर टीम एक नई शुरुआत कर रही है।”

शुबमन गिल के लिए यह पहला टेस्ट कप्तानी अनुभव है, लेकिन उनके पास टी-20 और आईपीएल में कप्तानी का अनुभव जरूर है। पिछले साल उन्होंने ज़िम्बाब्वे में टी-20 सीरीज़ में भारत की अगुवाई की थी, और आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी भी संभाली है। उन्होंने वनडे और टी-20 में उपकप्तानी भी की है, और फरवरी में यूएई में आई चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा के साथ डिप्टी कप्तान रहे।टेस्ट क्रिकेट में अब तक गिल ने 32 मैच खेले हैं और उन्होंने पचास से ज्यादा विकेट नहीं, बल्कि 1,800 से अधिक रन बनाए हैं, जिनमें पांच सेंचुरी शामिल हैं। स्पिन और तेज गेंदबाजी, दोनों विभागों में टीम बेहतर संतुलन के साथ मैदान में उतरेगी।

सीरीज़ का आयोजन 20 जून से 4 अगस्त 2025 तक होगा। मैच होंगे लीड्स (हेडिंग्ली), बर्मिंघम (एडगबस्टन), लंदन (लॉर्ड्स और द ओवल), और मैनचेस्टर (ओल्ड ट्रैफर्ड) में। यह सीरीज़ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत होने वाली है, इसलिए इसकी अहमियत कई गुना बढ़ जाती है।टीम इंडिया युवाओं और अनुभवी साथियों का ऐसा मिश्रण लेकर चल रही है जो संतुलन और ऊर्जा दोनों देगा। कप्तान गिल के साथ पारी संभालेंगे विकेटकीपर ऋषभ पंत (उपकप्तान), बल्लेबाजों में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन और अभिमन्यु ईश्वरन शामिल हैं। करुण नायर, नितीश रेड्डी भी टीम का हिस्सा हैं। गेंदबाजी के लिए भरोसेमंद हैं जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी। रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर ऑल‑राउंडिंग भूमिका निभाएंगे।

इंग्लैंड ने भी अपनी पहली इलेवन घोषित कर दी है, जिसमें ज़ैक क्रॉली और बेन डकेट ओपनिंग करेंगे, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक मध्यक्रम संभालेंगे। कप्तानी स्टोक्स करेंगे और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी जैमी स्मिथ को मिली है। गेंदबाज़ों में क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग और शुऐब बशीर शामिल हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article