Benefits of Regular De-tan : चेहरे पर क्यों कराना चाहिए डी टैन, जानें वजह
रेगुलर डी टैन से त्वचा की देखभाल
03:48 AM May 04, 2025 IST | Khushi Srivastava
Advertisement
चेहरे पर नियमत रुप से डी टैन कराना काफी जरुरी होता है, खासकर गर्मियों में जब सूरज की रोशनी तेज और हानिकारक होती है। यह हमारी त्वचा को प्रभावित करता है
डी टैन त्वचा से धूप के कारण हुए टैन को हटाने में मदद करती है, जिससे त्वचा का रंग निखरता है और त्वचा स्वस्थ दिखती है
डी टैन से सिर्फ टैनिंग ही नहीं बल्कि चेहरे के डेड सेल्स भी साफ होते हैं और त्वचा साफ दिखती है
डी टैन चेहरे को गहराई से साफ करने में मदद करता है
नियमित रुप से डी टैन कराने से चेहरे के डार्क स्पॉट्स कम होते हैं और स्किन बेदाग दिखती है
डी टैन कराने से चेहरे पर हुए मुंहासों के निशानों को कम करने में मदद मिलता है
Disclaimer. यह लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है। यहां बताई गई विधि, तरीके और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें
Advertisement