जनसंवाद को मिल रहा लोगों का अपार समर्थन : राय
दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने अपने विधानसभा क्षेत्र बाबरपुर के घौंडा इलाके में अलग-अलग जगह चार बूथों पर लोगों से जनसंपर्क किया।
07:03 AM Nov 19, 2019 IST | Desk Team
नई दिल्ली : पिछले तीन चरणों के कैंपेन को मिली सफलता के बाद दिल्ली में आप पार्टी के चौथे जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सोमवार को पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने अपने विधानसभा क्षेत्र बाबरपुर के घौंडा इलाके में अलग-अलग जगह चार बूथों पर लोगों से जनसंपर्क किया।
कार्यक्रम के दौरान गोपाल राय ने जनता से 1993 से लेकर 1998 तक रही भाजपा सरकार के कार्यों और 1998 से लेकर 2013 तक रही कांग्रेस सरकार के कार्यों पर और 2015 से लेकर वर्तमान केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली में किए गए कामों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है।
लोग सरकार द्वारा पिछले पांच सालों में शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में किये सुधार, मुफ्त पानी और बिजली, महिलाओं की सुरक्षा आदि मुद्दों पर खुलकर केजरीवाल सरकार की तारीफ कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान एक महिला ने कहा कि दिल्ली सरकार ने महिलाओं के लिए डीटीसी बस में मुफ्त यात्रा का सपना साकार कर दिया। वहीं अन्य एक बुजुर्ग ने दुआएं देते हुए कहा कि जो कार्य मेरे बेटे को करना चाहिए था, वह केजरीवाल ने किया।
Advertisement
Advertisement

Join Channel