Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Bengal cattle smuggling case: अनुब्रत मंडल के खातों की जानकारी के लिए CBI ने बैंक अधिकारियों को किया तलब

पशु तस्करी घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोलपुर और सूरी स्थित पब्लिक सेक्टर बैंकों के चार अधिकारियों को तलब किया।

03:40 PM Sep 05, 2022 IST | Desk Team

पशु तस्करी घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोलपुर और सूरी स्थित पब्लिक सेक्टर बैंकों के चार अधिकारियों को तलब किया।

पशु तस्करी घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोलपुर और सूरी स्थित पब्लिक सेक्टर बैंकों के चार अधिकारियों को तलब किया। सीबीआई इन बैंक अधिकारियों से तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल, उनके रिश्तेदारों और करीबी सहयोगियों के खातों को लेकर पूछताछ करेगी।
Advertisement
सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी को इन ब्रांच के 17 बैंक खातों में पशु तस्करी घोटाले की आय ट्रांसफर किए जाने का संदेह है। 
वही, इन बैंक के अधिकारियों को 17 बैंक खातों के विवरण के साथ सोमवार को निजाम पैलेस कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। अनुब्रत मंडल, उनकी दिवगंत पत्नी चोबी मंडल, उनकी बेटी सुकन्या मंडल और उनके कुछ करीबी रिश्तेदारों के पास 16.94 करोड़ रुपये की 17 फिक्स्ड डिपॉजिट पहले ही सीबीआई द्वारा जब्त कर ली गई है। सूत्रों ने कहा कि अब तक न तो मंडल और न ही इस संबंध में पूछताछ करने वाले अन्य लोग इन फिक्स्ड डिपॉजिट को लेकर कोई संतोषजनक जवाब दे पाए हैं।
समर्थकों और विपक्षी दलों के बीच हुई नारेबाजी
पश्चिम बर्धवान जिले के आसनसोल में विशेष सुधार गृह के अधिकारियों ने सीबीआई की विशेष अदालत से अपील की है कि सुरक्षा आधार पर अगली सुनवाई में तृणमूल कांग्रेस बीरभूम जिलाध्यक्ष की वर्चुअल पेशी की अनुमति दी जाए। मंडल को जब भी कोर्ट में पेश किया गया तो तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों और विपक्षी दलों के बीच नारेबाजी और जवाबी नारे लगे। सुधार गृह अधिकारियों का मानना है कि इससे शांति भंग होने की संभावना है, इसलिए मंडल को सुनवाई के लिए वर्चुअल पेशी की अनुमति दी जा सकती है।
Advertisement
Next Article