महाराष्ट्र में भी 10 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित: उद्धव ठाकरे
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि मुम्बई में वायरस से संक्रमित पाए गए दोनों लोग दुबई से लौटे पुणे के उस व्यक्ति के सम्पर्क में थे, जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।
08:08 PM Apr 29, 2018 IST | Desk Team
मुम्बई : मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा कि मुम्बई में दो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और इसके साथ ही महाराष्ट्र में इसके कुल 10 मामलों की पुष्टि हो गई है। मुख्यमंत्री ने विधान भवन में पत्रकारों से कहा कि कोरोना वायरस के आठ मामले पुणे में सामने आए हैं। ठाकरे ने कोरोना वायरस के मद्देनजर मौजूदा बजट सत्र की बैठकों में कमी किए जाने का संकेत भी दिया। यह सत्र वैसे 20 मार्च तक चलना है।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि मुम्बई में वायरस से संक्रमित पाए गए दोनों लोग दुबई से लौटे पुणे के उस व्यक्ति के सम्पर्क में थे, जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। महाराष्ट्र के जन स्वास्थ्य विभाग के एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम ने एक बयान में कहा कि दो दिन पहले पुणे में दुबई से लौटे दो लोगों के वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद वे किस-किस के सम्पर्क में आए यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है। उसने कहा, ‘‘ बुधवार को इसके दो करीबी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। दोनों इनके सह यात्री थे और दुबई गए समूह का हिस्सा थे।’’
उसने कहा, ‘‘ बुधवार तक मुम्बई, पुणे और नागपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 1,195 विमानों में यात्रा करने वाले 1,38,968 यात्रियों की जांच की जा चुकी है। केन्द्र सरकार के नए दिशा-निर्देशों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर सभी देशों से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है।’’ उसने कहा कि आव्रजन ब्यूरो नियमित रूप से ईरान, इटली और दक्षिण कोरिया जैसे उच्च जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों की सूची भी मुहैया करा रहा है। उसने कहा कि एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम के पदाधिकारी इन देशों से 21 फरवरी के बाद आए सभी यात्रियों पर नजर रख रहे हैं।
Advertisement
Advertisement

Join Channel