Bengal News: अग्निपथ योजना को लेकर प्रदर्शनकारियों ने रेल पटरियों को ब्लॉक किया
सशस्त्र बलों में भर्ती से संबंधित नयी योजना ‘अग्निपथ’ का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में सियालदह-बैरकपुर मार्ग पर रेल पटरियों को अवरुद्ध कर दिया
02:29 PM Jun 18, 2022 IST | Desk Team
सशस्त्र बलों में भर्ती से संबंधित नयी योजना ‘अग्निपथ’ का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में सियालदह-बैरकपुर मार्ग पर रेल पटरियों को अवरुद्ध कर दिया, जिसके चलते ट्रेन सेवाएं करीब एक घंटे तक बाधित रहीं। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पटरियों पर ‘पुश अप’ भी किया।पूर्वी रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि लगभग 20 प्रदर्शनकारियों ने सुबह करीब 10 बजे एक क्रॉसिंग पर रेल पटरियों को अवरुद्ध कर दिया, जिसके कारण वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई।प्रदर्शन में शामिल एक व्यक्ति ने पत्रकारों से कहा, ”हम अपने देश से प्यार करते हैं, कृपया हमारे भविष्य के साथ न खेलें। हम कई वर्षों से सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे हैं, और अब केंद्र ने अग्निपथ योजना लागू की है। हम इसे तत्काल वापस लेने की मांग करते हैं।”
Advertisement
Advertisement