Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बंगाल: गोल्ड लोन कम्पनी लूटने आये बदमाशों को जनता ने खदेड़ा, नाकाम होने पर की खुलेआम फायरिंग

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में ‘गोल्ड लोन कम्पनी’ की एक शाखा में लूट की कोशिश में नाकाम होने पर लुटेरों के एक समूह ने लोगों पर गोलियां चला दीं। घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है।

01:05 PM Jul 13, 2021 IST | Ujjwal Jain

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में ‘गोल्ड लोन कम्पनी’ की एक शाखा में लूट की कोशिश में नाकाम होने पर लुटेरों के एक समूह ने लोगों पर गोलियां चला दीं। घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है।

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में ‘गोल्ड लोन कम्पनी’ की एक शाखा में लूट की कोशिश में नाकाम होने पर लुटेरों के एक समूह ने लोगों पर गोलियां चला दीं। घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है। 
Advertisement
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि घटना सोमवार को सूरी शहर में हुई। ये लोग सोमवार सुबह बाजार परिसर स्थित ‘गोल्ड लोन कम्पनी’ के कार्यालय पहुंचे और सुरक्षा कर्मी को पिस्तौल से डरा कर समय से पहले कार्यालय का दरवाजा खोलने को कहा, लेकिन कार्यालय के दरवाजे पर लगा ‘शटर’ जैसे ही ऊपर हुआ वहां लगा ‘अलार्म’ बज गया और कई लोग मौके पर एकत्रित हो गए। 
चश्मदीदों ने बताया कि इसके बाद भीड़ ने लुटेरों के पीछे भागना शुरू कर दिया, तभी उनमें से दो लुटेरे एक मोटरसाइकिल पर वहां से फरार हो गए और बाकियों ने वहां फंस जाने के कारण लोगों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोलीबारी में एक रिक्शा चालक घायल हो गया। इसके बाद लुटेरों ने हथियार का डर दिखाकर एक मोटरसाइकिल छीनी और वहां से फरार हो गए। 
अधिकारी ने बताया कि घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है। पुलिस अधीक्षक नागेंद्र त्रिपाठी ने कहा, ‘‘ लुटेरों की तलाश जारी है। सभी थानों को सूचित कर दिया गया है।’’ 
Advertisement
Next Article