Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Scamers ने लूटने का निकाला गजब तरीका, पहले 10,000 रुपये देकर बाद में लूट लेते हैं करोड़ों

11:25 AM May 05, 2024 IST | Ritika Jangid

आज के टाइम डिजिटल तरीके से लेनदेन करना बड़ा आसान हो गया है, जिससे बैंक में जाकर पैसे निकालने और डालने की झंझट भी कम हो गई है। क्योंकि लोग कहीं से भी बैठे अब आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर देते हैं। ये व्यवस्था जितनी सुविधाजनक है उतना ही इसका सावधानी से इस्तेमाल करना भी जरूरी है। नहीं तो लोग किसी प्रकार की धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं।

Advertisement
Source- Google Image

अब ऑनलाइन स्कैम से जुड़ी एक खबर बेंगलुरु से सामने आई है जहां एक बिजनेसवुमन अदिति चोपड़ा ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार होने से बाल-बाल बची थीं। उन्होंने बताया कि वह एक अच्छी तरह से रचे गए एक की कहानी का शिकार होने वाली थीं, जो लोगों को उलझाने के लिए चालाकी से बनाए गए एसएमएस का इस्तेमाल करता है और आखिर में पैसा ले लेता है।

महिला ने शेयर की अपनी कहानी

ऑनलाइन स्कैम के बारे में लोगों को सावधाने करने के लिए अदिति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी कहानी शेयर की। उन्होंने लिखा, "एक और दिन, एक और धोखाधड़ी! आप सभी कृपया ये जरूर पढ़ें और ध्यान दें कि किसी भी फाइनेंशियली लेनदेन से जुड़े SMS पर भरोसा न करें"। अदिति चोपड़ा ने लिखा, वह ऑफिस कॉल पर थीं, तभी उन्हें एक फोन आया और कहने लगा कि उन्हें उनके पिता को पैसे भेजने हैं। लेकिन उनके बैंक अकाउंट में कोई दिक्कत थी, इस वजह वो रकम उन्हें भेजना चाहते है। इतना कहकर वह व्यक्ति अदिति का 10 अंकों वाला मोबाइल नंबर जोर से पढ़कर सुनाता है।

Source- Google Image

नंबर कन्फर्म होने के बाद, अदिति के फोन पर एक SMS आता है। उन्होंने लिखा, "पहले मुझे 10,000 रुपये ट्रांसफर किये गए। उसके बाद 30,000 रुपये जमा होने का, ये सिललिला जबतक चलता रहा तबतक वह फोन पर बात करते रहें। फिर, अचानक वो घबरा गए और कहने लगे, 'बेटा, मुझे तो सिर्फ 3,000 रुपये भेजने थे, पर गलती से 30,000 भेज दिए, क्या आप वो पैसा मुझे वापस लौटा देंगी। मैं डॉक्टर के पास खड़ा हूं, उन्हें पैसे देने हैं"।



पैसे वापस मांगने का बनाया दवाब

अदिति ने बताया कि वो आदमी जल्दी करने का दबाव बनाते हुए कहने लगा कि वह डॉक्टर के यहां खड़ा है और उसने जो पैसे गलती से भेजे हैं उन्हें एक UPI आईडी पर भेज दें। इसके बाद उस शख्स ने फेक UPI आईडी पढ़कर सुनाई। अदिती ने आगे बताया कि "ऐसे में कोई भी घबरा कर पैसे वापस कर सकता है, लेकिन मुझे अपने पिताजी को अच्छे से जानती हूं। वो पैसों के मामले में हमेशा बहुत सफाई से बताते हैं और तीन-चार बार जांच करते हैं, चाहे रकम कितनी भी हो। वो फोन करके पहले से बताते और जरूरत से ज्यादा जानकारी भी देते"।

ये पोस्ट @aditichoprax ने शेयर किया है।

स्कैम से ऐसे बची महिला

इसके आगे अदिति ने बताया कि चेक करने पर उन्हें पता लगा कि ये एसएमएस किसी बैंक से नहीं बल्कि किसी फोन नंबर से आया है और वह सतर्क हो गईं आखिर में उन्होंने लिखा, "मैंने अपना बैंक अकाउंट चेक करने के बाद एक मिनट में वापस फोन किया, तो मेरा नंबर ब्लॉक कर दिया गया था। याद रखें, हमेशा किसी दूसरे डिवाइस पर अपने असली बैंक अकाउंट को चेक करें और कभी भी किसी SMS पर भरोसा न करें"। अदिती ने इस जानकारी के साथ अपनी पोस्ट में उस नंबर को भी लिखा और स्क्रीनशॉट भी शेयर किया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article