टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

लड़की ने नाक लंबी होने की वजह से तोड़ा ​रिश्ता, लड़के ने किया केस

देशभर से कई हिस्सों से आए दिन शादी टूटने के मामले सामने आते रहते हैं। लेकिन कभी आपने ऐसा सुना है कि रिश्ता नाक लंबी होने की वजह से टूट गया।

10:21 AM Jan 05, 2020 IST | Desk Team

देशभर से कई हिस्सों से आए दिन शादी टूटने के मामले सामने आते रहते हैं। लेकिन कभी आपने ऐसा सुना है कि रिश्ता नाक लंबी होने की वजह से टूट गया।

देशभर से कई हिस्सों से आए दिन शादी टूटने के मामले सामने आते रहते हैं। लेकिन कभी आपने ऐसा सुना है कि रिश्ता नाक लंबी होने की वजह से टूट गया। ऐसा ही एक मामला बेंगलुरु से सामने आया है। जहां पर एक लड़की ने लड़के की नाक लंबी होने की वजह से रिश्ते करने से इंकार कर दिया। उसके बाद जो हुआ उसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है। दरअसल लड़की पर उस इंजीनियर लड़के ने केस दर्ज करा दिया है। 
Advertisement
बता दें कि बेंगलुरु के रहने वाले 35 साल के सॉफ्टेवयर इंजीनियर रमेश का रिश्ता रशिम नाम की लड़की स पक्का हुआ था। मैट्रिमोनियल साइट के जरिए रमेश और रशिम मिले थे। रमेश ने बताया कि कई महीनों तक ऑनलाइन दोनों ने बात की उसके बाद बेंगलुरु रशिम 13 अगस्त को आईथी और दोनों ने होटल में मुलाकात की थी। अमेरिका में रशिम जॉब करती हैं। 
तय हुई थी दोनों की 30 जनवरी की शादी
उसके बाद रमेश और रशिम के परिवारों वालों की मुलाकात 26 अगस्त को हुई जिसके बाद दोनों ने 9 सिंबर 2019 को सगाई कर ली थी। दोनों की शादी की तैयारियां सगाई के बाद शुरु हो गईं। रमेश ने बताया कि रश्‍मि ने उसके पिता से बेंगलुरु से बदलकर तिरूमाला मंदिर में शादी के कार्यक्रम को बदलने के लिए कहा हालांकि अधिकतर रिश्तेदार बेंगलुरु में ही रहते हैं। रमेश ने बताया कि इसके लिए भी उनका परिवार मान गया और शादी की डेट 30 जनवरी 2020 तय कर दी। 
रमेश ने आगे बताया कि जब शादी की तारीख पक्की हो गई तो रश्मि वापस अमेरिका चली गई। हालांकि रमेश यहीं भारत में अपनी शादी की तैयारियाें में लग गया। रमेश ने अपनी शादी के लिए तिरूमाला में रूम से लेकर कैटरिंग तक सारी बुकिंग कर दीं। इन बुकिंग के लिए रमेश ने एडवांस में 1 लाख रुपए दे दिए। इसके अलावा 4 लाख रुपए कपड़े और गिफ्ट पर खर्च कर दिए। 
केस दर्ज करा दिया लड़की के खिलाफ
रमेश ने आगे बताया कि रशिम के पिता का एक दिन अचानक से फोन आया और उन्होंने रिश्ता तोड़ने की बात कही।  रमेश ने जब रशिम को फोन करके रिश्ता तोड़ने का कारण पूछा तो उसने मजाक उड़ाते हुए कहा कि आपकी नाक लंबी और विकृत है। आपको अपनी नाक को सही करने के लिए प्लासटिक सर्जरी करानी चाहिए। 
इतना ही नहीं रमेश का नंबर तक रशिम ने ब्लॉक कर दिया। उसके बाद रश्मि के खिलाफ धोखा देने का आरोप लगाते हुए रमेश ने केस दर्ज करा दिया। रशिम और उसके परिवार वालों के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आईपीसी की धारा 417,420 के तहत केस दर्ज कर लिया और जांच शुरु कर दी। 
Advertisement
Next Article