Bengaluru News: सड़क किनारे किताब लेते नजर आई UK के पीएम की पत्नी, वीडियो वायरल
Narayana Murthy Wife Sudha Murthy: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें इंफोसिस के संस्थापक और उद्योगपति नारायण मूर्ति और उनका परिवार को देखा जा सकता है। उद्योगपति नारायण मूर्ति और उनका परिवार किसी ना किसी (Narayana Murthy Wife Sudha Murthy) वजह से हमेशा सुर्खियों में बना रहता है। पिछले दिनों नारायण मूर्ति, सुधा मूर्ति और उनकी बेटी अक्षता को बेंगलुरु की सड़कों के किनारे किताबों के दुकानों पर देखा गया। ऐसे में वहां मौजूद लोग हैरान हो गए।
बाकियों से अलग बनाती है पूरे परिवार की सादगी
नारायण मूर्ति देश के जाने-माने उद्योगपति हैं। लेकिन इन सबसे अलग उन्हें और उनके परिवार को बाकियों से अलग बनाती है वो है उनकी सादगी। उनकी बेटी (Narayana Murthy Wife Sudha Murthy) अक्षता मूर्ति ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की पत्नी हैं लेकिन फिर भी वो बेंगलुरु की सड़कों पर पिछले दिनों वो बिना सिक्योरिटी के पूरे परिवार के साथ नजर आईं।
बेंगलुरु के सड़कों साथ नजर आए तीनों
तीनों बेंगलुरु के राघवेंद्र मठ में स्पॉट किए गए थे। इस मौके पर अक्षता मूर्ति के साथ उनकी दोनों बेटियां अनुष्का और कृष्णा भी मौजूद थीं। राघवेंद्र मठ में (Narayana Murthy Wife Sudha Murthy) नारायण मूर्ति, अक्षता मूर्ति रोड के किनारे लगे बुक स्टॉल में किताबें खरीदते नजर आए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर ने वीडियो शेयर किया है जिसमें तीनों साथ में नजर आ रहे हैं।
Courtsey : वायरल वीडियो को एक्स पर @GuruPra18160849 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
लोगों का कैसा रिएक्शन रहा ?
वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा है- यूके के पीएम ऋषि सुनक की पत्नी और बच्चे बेंगलुरु के (Narayana Murthy Wife Sudha Murthy) राघवेंद्र मठ में नजर आए। उनके साथ इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति भी थे। बिना किसी सुरक्षा के नजर आना उनकी सादगी की मिसाल पेश करती है।' यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।