W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bengaluru: मरीज की हुई बेरहमी से पिटाई, CCTV से हुआ खुलासा

सीसीटीवी फुटेज में कैद, बेंगलुरु अस्पताल में मरीज की पिटाई

06:55 AM Apr 16, 2025 IST | Himanshu Negi

सीसीटीवी फुटेज में कैद, बेंगलुरु अस्पताल में मरीज की पिटाई

bengaluru  मरीज की हुई बेरहमी से पिटाई  cctv से हुआ खुलासा

बेंगलुरु के एक रिहेब सेंटर में मरीज को बेरहमी से पीटने की घटना सामने आई है। CCTV फुटेज में देखा गया कि मरीज को डंडे से मारा गया और अन्य लोग यह सब देखते रहे। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

लोगों में मारपीट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, ऐसी ही एक चौकाने वाली घटना बेंगलुरु से सामने आ रही है। इलाके के पास के रिहेब सेंटर में पहले एक मरीज को निर्मम तरीके से घसीटा गया और उसके बाद उसको पीटा भी गया। इस बात से लोगों में गुस्सा बढ़ गया, जिसके बाद मामले को पुलिस स्टेशन में ले जाया गया। इस पूरी घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। CCTV फुटेज में भी यह देखा गया कि उपचार करवा रहे एक आदमी को कमरे में बंद किया गया और बेहरमी से पहले तो घसीटा गया और उसके बाद उसको पीटा गया।

Telangana: कार में दम घुटने से दो बच्चियों की मौत, माता-पिता रहे हादसे से अनजान

डंडे से किया हमला

बताया जा रहा है कि यह मामला बेंगलुरु से 30 किलोमीटर दूर नेलमंगला ग्रामीण के एक निजी पुर्नवास सुविधा का है। CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि पहले एक आरोपी ने मरीज पर डंडे से हमला किया और बाकि लोग यह सब होते हुए देख रहे थे। वीडियो जैसे आगे बढ़ी तो देखा गया की दूसरे आदमी ने डंडा उठाया और मरीज को मारने लगा। पुलिस के मुताबिक यह हादसा पहले का है, लेकिन वीडियो अभी सामने आई है। हमले में मौजूद सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसी वीडियो में शामिल कुछ लोगों को पुलिस ने खंजर से केक काटते हुए देखा, जिसके बाद उनपर आर्म्स एक्ट के अंतर्गत FIR दर्ज की गयी है।

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×