टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

बेंगलुरू पुलिस के 750 पुलिसकर्मियों ने तनाव कम करने के लिए किया Zumba डांस, वीडियो वायरल

बेंगलुरु के नॉर्थईस्ट डिविजन के पुलिस कर्मियों को एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिस कर्मी सांबा की बीट पर डांस करते नजर आ रहे हैं। बीते बुधवार और गुरुवार

10:34 AM Feb 27, 2020 IST | Desk Team

बेंगलुरु के नॉर्थईस्ट डिविजन के पुलिस कर्मियों को एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिस कर्मी सांबा की बीट पर डांस करते नजर आ रहे हैं। बीते बुधवार और गुरुवार

बेंगलुरु के नॉर्थईस्ट डिविजन के पुलिस कर्मियों को एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिस कर्मी सांबा की बीट पर डांस करते नजर आ रहे हैं। बीते बुधवार और गुरुवार को सांबा की बीट पर बेंगलुरु के नॉर्थईस्ट डिविजन के लगभग 750 पुलिस कर्मी थिरकते हुए नजर आए। 
बता दें कि जुंबा डांस ट्रेनिंग सेशन में इन लोगों ने हिस्सा लिया था। जुंबा की मदद से अपना स्ट्रेस कम करने की कोशिश सीनियर अधिकारी रिलैक्सेशन थेरपी से कर रहे हैं। कॉन्‍स्टेबल से इंस्पेक्टर रैंक के 25 सदस्यों ने बीते गुरुवार को 30 टीमें बनाकर मंफो कन्वेन्‍शनल हॉल में डांस किया। एक्टर पुनीत और पुलिस कमिश्नर भास्कर राव भी इस पार्टी में गए थे।
लाेग दिखाएं दिलचस्पी तो खुशी होगी
इस थेरेपी के बारे में डेप्युटी कमिश्नर ऑफ पुलिस भीमाशंकर से गुलेड ने बताया कि पुलिसकर्मी रिलैक्स जुंबा से करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि टीम बिल्डिंग स्पिरिट इससे आएगी क्योंकि जब एक साथ प्रैक्टिस बिना रैंक के अंतर से करेंगे और परफॉर्म भी करेंगे। 

Advertisement

उन्होंने बताया, एक्सपर्ट्स ने उन्हें दो दिन तक ट्रेन किया। पुलिस अपने फ्री टाइम में जुंबा जारी रख सकते हैं, अगर उन्हें दिलचस्पी नहीं है तो उनपर दबाव नहीं डाला जाएगा। लेकिन हमें खुशी है होगी अगर 10 प्रतिशत भी जुंबा में दिलचस्पी दिखाएं और करना जारी रखें।
आत्मविश्वास बढ़ता है
कॉप ऑफ द मंथ का अवॉर्ड अपने डिटेक्टिव स्किल्स के लिए डिविजन के 6 इंस्पेक्टर्स को दिया। इंस्पेक्टर्स बी राममूर्ति, मुट्टूराजू, सिद्दाराजू, नंदकुमार, अनिल कुमार और चेतन कुमार को यह अवॉर्ड मिला। गुलेड ने कहा कि अवॉर्ड में कोई कैश नहीं था क्योंकि विभाग उन्हें अवॉर्ड देता है जिसमें कैश होता है जब वे केस सुलझा देते हैं। 
स्टिी पुलिस चीफ और एक्टर पुनीत से आवॉर्ड लेने से आत्मविश्वास बढ़ता है। नॉर्थईस्ट डिविजन पुलिस ने अगभग तीन महीने पहले रॉबरी, डकैती और  गाड़ियों की चोरी के 42 केस पकड़े। उन्होंने ने 86 लोगों को गिरफ्तार लिया और 2.4 करोड़ रूपए पकडे। 
Advertisement
Next Article