टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Bengaluru में RSS की तीन दिवसीय बैठक, Manmohan Singh-Zakir Hussain को दी श्रद्धांजलि

बेंगलुरु में RSS की बैठक, पूर्व नेताओं को किया याद

06:09 AM Mar 21, 2025 IST | Neha Singh

बेंगलुरु में RSS की बैठक, पूर्व नेताओं को किया याद

बेंगलुरु में आरएसएस की तीन दिवसीय बैठक शुरू हो गई है, जिसमें 1480 प्रतिनिधि शामिल हुए हैं। संघ प्रमुख मोहन भागवत ने बैठक का उद्घाटन किया। इस बैठक में मनमोहन सिंह और जाकिर हुसैन जैसी हस्तियों को श्रद्धांजलि दी गई। समाज में विशिष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को भी ट्रिब्यूट पे किया गया।

Advertisement

बेंगलुरु में आज से आरएसएस अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक की शुरुआत हो गई है। यह बैठक अगले तीन दिन तक चलेगी। संघ प्रमुख मोहन भागवत ने इस बैठक का उद्घाटन किया। बैठक में 32 संगठनों के 1480 प्रतिनिधि शामिल होंगे। यह आरएसएस की पांचवी बैठक थी, जिसमें इस्कॉन समूह जैसे हिंदू प्रतिनिधियों ने भारत मजबूत बनाने जैसे तमाम मुद्दों पर चर्चा की। इस बैठक में मनमोहन सिंह और जाकिर हुसैन जैसी हस्तियों को श्रद्धांजलि भी दी गई।  

मनमोहन सिंह समेत इन लोगों को दी श्रद्धांजलि

आरएसएस के सह सरकार्यवाह मुकुंद सीआर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हमारी तीन दिवसीय बैठक को सरसंघचालक मोहन जी और सरकार्यवाह दत्ता जी ने आरंभ किया है। हमने समाज में विशिष्ट योगदान देने वाले लोगों को ट्रिब्यूट पे किया है।

आरएसएस की बैठक में मनमोहन सिंह, जाकिर हुसैन, स्वामी प्रणवानन्द, शिरीष महाराज जी, एमपी वासुदेव नायर, श्याम बेनेगल, प्रीतीश नंदी और एस एम कृष्णा को  श्रद्धांजलि दी गई। इसके अलावा कामेश्वर चौपाल, तुलसी गौड़ा, उमा गौड़ा, शंकर दत्तवादी एचएसएस, देवेन्द्र प्रधान (उड़ीसा) और विवेक देवराय को भी संघ की ओर से श्रद्धांजलि दी गई।

‘आरएसएस से जुड़ना चाहते हैं लाखों लोग’

मुकुंद सीआर ने कहा कि देश के 58981 जिलों में पूर्ण कार्य शुरू हो चुका है। 30770 मंडलों में साप्ताहिक कार्य हो रहा है। इसमें से मंडल स्तर पर 9200 साप्ताहिक शाखाएं लग रही हैं। उन्होंने कहा कि अब तक कुल 12 लाख 7 हजार 43 लोगों ने आरएसएस से जुड़ने की इच्छा जताई है। इसमें से करीब 46000 महिलाओं ने संघ से जुड़ने की इच्छा जताई है। हमने उन्हें अलग-अलग कार्यों में लगाया है। सह सरकार्यवाह ने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल 10 हजार अधिक शाखाएं लगनी शुरू हुई हैं। ग्रामीण मंडलों पर ज्यादा फोकस किया जाएगा।

Chhattisgarh में 22 नक्सलियों के मारे जाने पर गृह मंत्री अमित शाह ने जताई खुशी

Advertisement
Next Article