इजराइल में फिर से बेंजामिन नेतन्याहू को चुनाव में मिली जीत, पीएम नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई
इजराइल में फिर से एक बार बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार ।
04:50 AM Nov 04, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
इजराइल में फिर से एक बार बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार बनने जा रही है। मौजूदा पीएम यायर लैपिड को करारी हार का सामना करना पड़ा है। हार के बाद इजराइल के कार्यवाहक प्रधानमंत्री लैपिड ने गुरुवार को अपने प्रतिद्वंद्वी बेंजामिन नेतन्याहू को राष्ट्रीय चुनावों में “जीत” पर बधाई दी। लैपिड के कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया, “प्रधानमंत्री लैपिड ने विपक्ष के नेता नेतन्याहू को चुनाव में उनकी जीत पर बधाई दी और उन्हें (नेतन्याहू को) इस बारे में भी अपडेट किया है कि उन्होंने अपने ऑफिस से सत्ता के सहज हस्तांतरण के निर्देश दिए हैं।” मालूम हो कि बेंजामिन नेतन्याहू और पीएम मोदी के रिश्ते काफी अच्छे रहे हैं और दोनों को एक-दूसरे का अच्छा दोस्त भी माना जाता है।
Advertisement
पीएम मोदी ने नेतन्याहू को ट्वीट कर दी बधाई
Advertisement
Mazel Tov my friend @netanyahu for your electoral success. I look forward to continuing our joint efforts to deepen the India-Israel strategic partnership.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 3, 2022
Advertisement
उन्होंने कहा, ‘धन्यवाद मेरे दोस्त, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, मैं इजराइल और भारत के बीच निरंतर सहयोग की आशा करता हूं.’

Join Channel