For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

जर्मनी की सरकार का बड़ा फैसला! मुफ्त में दिया जाएगा हिटलर के मंत्री का विला, बस ये हैं शर्तें

03:09 PM May 04, 2024 IST | Ritika Jangid
जर्मनी की सरकार का बड़ा फैसला  मुफ्त में दिया जाएगा हिटलर के मंत्री का विला  बस ये हैं शर्तें

हिटलर की हिटलगिरी से तो पुरी दुनिया ही वाकिफ है। जितना हिटलर ने यहूदियों पर जुर्म किया है, उतना ही उसके मंत्रियों ने भी उनपर जुर्म ढहाया था। इनके जुर्मों के बारे में सुनकर आज भी लोगों की रूंह कांप उठती हैं। लेकिन अब बर्लिन की स्थानीय सरकार ने एडोल्फ हिटलर के प्रोपेगेंडा मंत्री जोसफ गोएबल्स के लिए बनाए गए आलीशान विला को मुफ्त में रखने की पेशकेश की है।

Berlin wants to give away Nazi propagandist Joseph Goebbels villa
Source- Google Images

लोगों को माननी होगी सिर्फ ये शर्त

बता दें, नाजी प्रचार प्रमुख जोसेफ गोएबल्स के लिए एक झील के किनारे बनाए गए विले में स्थानीय सरकार लोगों को मुफ्त में रहने के लिए बुला रही है। लेकिन इसके लिए शर्त सिर्फ इतनी है कि उसे इस विले के रखरखाव की जिम्मेदारी लेनी होगी। ये विला बोगेन्सी, बर्लिन के ठीक बाहर 17-हेक्टेयर भूखंड पर स्थित है, इसकी कल्पना 1936 में गोएबल्स के लिए एक देशी बोलथोल के रूप में की गई थी।

Berlin wants to give away Nazi propagandist Joseph Goebbels villa
Source- Google Images

 

माना जाता है कि नाजी पीआर चीफ ने अप्रैल 1945 तक अभिनेत्रियों के साथ अपने अवैध संबंधों के लिए इस घर का इस्तेमाल किया था, इससे कुछ ही दिन बाद उसने और उसकी पत्नी ने बर्लिन बंकर में आत्महत्या कर ली थी।

जर्जर विला के लिए केयरटेकर की जरूरत

बर्लिन के वित्त मंत्री स्टीफन एवर्स ने स्थानीय सरकार की एक बैठक में बताया कि इस इमारत को गिराने की धमकी दी गई थी, मैं लोगों से अपील कर रहा हूं कि जो यहां रहना चाहते हैं, वो इसे बर्लिन राज्य से उपहार के रूप में ले सकते हैं। बता दें, साल 2000 से ये विला इस्तेमाल में नहीं है, इसीलिए अब यह जर्जर होने लगा है, बर्लिन प्रशासन इसे लेने के लिए एक नया मालिक ढूंढ रहा है। मालूम हो, प्रॉपर्टी ब्रैंडेनबर्ग में है, लेकिन न तो बर्लिन के आसपास के राज्य और न ही संघीय सरकार को इस तरह के 'गिफ्ट' में कोई दिलचस्पी है।

Berlin wants to give away Nazi propagandist Joseph Goebbels villa
Source- Google Images

द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति के बाद, गोएबल्स विला को सैन्य अस्पताल के रूप में इस्तेमाल किया गया था, जो वहां एक अकादमी चलाता था। बाद में इसे एक युवा संगठन को सौंप दिया गया था। लेकिन अब जर्मनी लंबे समय से इस सवाल से जूझ रहा है कि पूर्व नाजी स्थलों के साथ क्या किया जाए, क्योंकि उनमें से कई को गिराना बहुत जटिल है। वहीं दूसरी और समस्या ये है कि अगर इन्हें बनाए रखा गया तो उनके समर्थक चरमपंथियों की एक नई लहर के लिए प्रेरणा बनने का जोखिम है।

लकड़ी से बना है ये विला

इस विशाल विला में अभी भी लकड़ी के पैनलिंग, लकड़ी की छत, फर्श और झूमर जैसी आकर्षक मूल विशेषताएं हैं, लेकिन इसे फिर से बनाने की लागत लाखों यूरो हो सकती है। एवर्स ने कहा कि वो अभी भी विला पर कब्जा करने के लिए ब्रांडेनबर्ग राज्य से एक नए प्रस्ताव की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि, अगर ये एक बार फिर पिछले दशकों की तरह नहीं होता है, तो बर्लिन राज्य के पास इसे गिराने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप  हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Author Image

Ritika Jangid

View all posts

Advertisement
×