देश में अब त्यौहार का मौसम है ऐसे में आपमें से कई लोग नए फोन आदि लेने का सोच रहे होंगे।अगर हां तो आप कम बजट में इन स्मार्टफोन को खरीद सकते है।10,000 रुपये के अंदर आने वाले फोन में मोटोरोला मोटो E13 और जी14 काफी पसंद किया जाता है।रियलमी का NazroN 35 और रियलमी सी 33 भी 10 हजार रुपये में बेस्ट स्मार्टफोन है।अब बाजार में इनफिनिक्स फोन का भी जादू है। जिसमें कम बजट में हॉट 30 आई और हॉ़ट 10एस बेस्ट है।शाओमी रेडमी 12 सी को भी कम बजट वाले स्मार्टफोन में शामिल है।10 हजार रुपये के स्मार्टफोन में पोको एम 2, 4जीबी रैम भी काफी फिचर्स देता है।
मेरा नाम गुलशन कुमार झा है। मैं 2022 से मीडिया क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मैंने पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई नोएडा से की हैं। अपने प्रोफेशनल जिंदगी की शुरुआत मैंने न्यूज24 में इंटर्न के रूप में काम किया, जिसके बाद रिपब्लिक इंडिया डिजिटल प्लेटफॉर्म में एंकर के रूप में काम करते हुए नई-नई चीजों को सिखा। पॉलिटिक्स, लाइफस्टाइल, ट्रेंडिंग समेत इंटरनेशनल बीट पर अच्छी कमांड रखते हुए अभी मैं पंजाब केसरी.कॉम में कंटेंट राइटर और एंकर के रूप में काम कर रहा हूं।