Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

‘तीनों फॉर्मेट में सबसे बेस्ट’: सुनील गावस्कर ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ

सुनील गावस्कर ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ की, उन्हें तीनों फॉर्मेट्स में सबसे बेस्ट गेंदबाज बताया। पर्थ टेस्ट में बुमराह ने 8 विकेट लेकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब जीता।

12:26 PM Nov 26, 2024 IST | Nishant Poonia

सुनील गावस्कर ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ की, उन्हें तीनों फॉर्मेट्स में सबसे बेस्ट गेंदबाज बताया। पर्थ टेस्ट में बुमराह ने 8 विकेट लेकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब जीता।

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने पर्थ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बुमराह ने 8 विकेट लेकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब अपने नाम किया।

अहमदाबाद के इस तेज गेंदबाज ने पूरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को परेशान किया और उनकी पारी का पतन सुनिश्चित किया। भारत ने पहले पारी में 150 रन बनाने के बावजूद 46 रनों की बढ़त हासिल की। स्पोर्ट्स तक से बातचीत में गावस्कर ने बुमराह को तीनों फॉर्मेट्स में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज करार दिया।

Advertisement

गावस्कर ने कहा, “हां, बिल्कुल। मुझे कुछ और नजर या सुनाई नहीं देता। शायद वसीम अकरम और वकार यूनुस के बाद ऐसा कोई गेंदबाज नहीं है। इंग्लैंड में भी ऐसा कोई नहीं था, जिसने बल्लेबाजों में इतना डर पैदा किया हो।”

गावस्कर ने यह भी कहा कि दुनिया भर के बल्लेबाज यह सोच रहे हैं कि बुमराह की गेंदों का सामना कैसे करें क्योंकि उनके पास 12 अलग-अलग गेंदबाजी वैरिएशन हैं। उन्होंने कहा, “जसप्रीत बुमराह को कैसे खेला जाए? कैसे उनकी गेंदों का सामना किया जाए? वह सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में खौफ का कारण हैं। बुमराह के पास इन-स्विंग, आउट-स्विंग, स्लो यॉर्कर, फास्ट यॉर्कर, तेज बाउंसर, स्लो बाउंसर—सब कुछ है। वह 8, 10, 12 तरह की गेंदें फेंक सकते हैं। इसी वजह से वह टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट्स में बेस्ट हैं।”

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बुमराह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब जीता था। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। बुमराह ने इस टूर्नामेंट में 8 मैचों में 15 विकेट चटकाए।

बुमराह की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में 295 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से शुरू होगा, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा भी टीम से जुड़ चुके हैं।

Advertisement
Next Article