W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Best Indian Cities for Solo Travelers: अकेले घूमने के हैं शौकीन, तो भारत की ये 5 खूबसूरत जगह हैं सबसे बेस्ट

05:56 PM Sep 15, 2025 IST | Kajal Yadav
best indian cities for solo travelers  अकेले घूमने के हैं शौकीन  तो भारत  की ये 5 खूबसूरत जगह हैं सबसे बेस्ट
Advertisement

Best Indian Cities for Solo Travelers: आजकल घूमने का शौक हर किसी को होता है। कुछ लोग तो भारत के हर कोने में घूमना पसंद करते हैं, लेकिन दुनिया में ऐसे भी बहुत से लोग हैं। जिन्हे Solo Travel पसंद है। कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हे फैमिली, दोस्तों के साथ घूमना पसंद होता है। लेकिन अगर आप अकेले घूमना चाहते हैं, तो आपको इस जगहों पर ज़रूर जाना चाहिए। ताकि आप दुनिया के खूबसूरत जगहों को अच्छे से एक्स्प्लोर कर सकें।

1. लेह लद्दाख  (Leh Ladakh)

Best Indian Cities for Solo Travelers

लद्दाख अपने कई खूबसूरत इलाकों और मन को शांत करने वाले शानदार नजारों के लिए जाना जाता है। अगर आप भी अपने जीवन में बूढ़े होने से पहले घूमना चाहते हैं, तो जल्दी से इन जगहों पर जाएं आप अपने दोस्तों के साथ लद्दाख बाइक से जा सकते हैं। लेकिन अगर आपको Solo Travel का शौक है, तो भी आप अपनी सेफ्टी के साथ यहां जा सकते हैं।

हालांकि यहां बाइक से जाना इतना भी आसान नहीं है। लेकिन अगर आप बाइक से जा सकते हैं, तो बाइक का चयन कर सकते हैं। वरना लेह लद्दाख जाने के लिए कई बसें और टैक्सी भी उपलब्ध हैं, जो आपको सही सलामत Best Indian Cities डेस्टिनेशन तक पहुंचा देंगी। आप यहां अपने दोस्तों के साथ कई एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं।

2. श्रीनगर (Srinagar)

Best Indian Cities for Solo Travelers

जम्मू और कश्मीर भारत में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। अगर आप Solo Travel के शौकीन हैं, तो भी आप इन जगहों पर घूम सकते हैं।हालांकि यहां घूमने का मजा तो दोस्तों और फैमिली के साथ ही आता है, अगर आप घूमने के शौकीन हैं, तो जीवन में एक बारजम्मू और कश्मीर घूमने ज़रूर जाना चाहिए। आप यहां आकर खूसबूरत Best Indian Cities डल झील में बोटहॉउस का मजा ले सकते हैं। सुबह इंदिरा गांधी ट्यूलिप गार्डन घूम सकते हैं। घुड़सवारी के जरिए आप यहां के खूबसूरत नज़ारों को देख सकते हैं।

3. धर्मशाला (Dharamshala)

Best Indian Cities for Solo Travelers

हिमाचल प्रदेश में तिब्बत का एक छोटा सा टुकड़ा धर्मशाला खूबसूरत जगह होने के साथ-साथ दलाई लामा का घर भी है। अगर आपको Solo Travel का शौक है, तो यह जगह आपके लिए सबसे बेहतरीन है। अगर आप अपने दोस्तों या फैमिली के साथ घूमने के लिए आ सकते हैं। यहां देखने के लिए बहुत ही बेहद खूबसूरत जगह हैं। यहां आकर आप हैंग-ग्लाइडर, ट्रैकिंग, कैंपिंग और किराए पर मोटरसाइकिल लेकर Best Indian Cities धर्मशाला को अच्छी तरह इसका एक-एक कोना एक्सप्लोर कर सकते हैं। अकेले घूमने वालों के लिए भी यह जगह बेहद खूबसूरत है।

4. गोवा (Goa)

Best Indian Cities for Solo Travelers

अगर आप Solo Travel पसंद करते हैं, तो आपके लिए ऐसी बहुत सी जगह हैं। जहां जाकर आपको सुकून मिल कसता है। लेकिन गोवा भी एक ऐसे जगह है जहां आप अकेले भी जा सकते हैं, हालांकि बहुत से लोग दोस्तों और फैमिली के साथ भी गोवा जा सकते हैं। यहां आकर आप कई खूबसूरत बीच को एक्स्प्लोर कर सकते हैं। यह जगह पार्टी करने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक मानी जाती है।

यहां ऐसे बहुत से पब और बीचेस के Best Indian Cities अलावा यहां के चर्च, किले और मार्केट भी लोगों के बीच खासा फेमस है। अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं, तो यहां आप पैरासेलिंग, फ्लाईबोर्डिंग, स्नॉर्कलिंग या स्कूबा डाइविंग कर सकते हैं।

5. बीर बिलिंग (Bir Billing)

Best Indian Cities for Solo Travelers

अगर आप अकेले बीर बिलिंग घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो जब भी यहां घूमने आएं तो सबसे फेमस पैराग्लाइडिंग एक्टिविटी करना बिल्कुल न भूलें। Solo Travel तो बहुत अच्छी बात होती है। लेकिन अगर आप इस जगह पर अपने दोस्तों, फैमिली के साथ आते हैं, तो आपको यहां Best Indian Cities घूमने का मजा और भी ज्यादा आएगा। इस जगह पर जब आप पठानकोट से बैजनाथ तक की टॉय ट्रेन पर बैठेंगे तो आपको अपने बचपन की याद आ जाएगी।

Also Read: Best places to visit in India in October 2025: अक्टूबर के महीने में घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो भारत की इन जगहों को करें Explore

Advertisement
Advertisement
Author Image

Kajal Yadav

View all posts

Advertisement
×