Best Of Aditi Rao Hydari Looks: हर कोई आप पर होगा फ़िदा जब पहनेंगी अदिति राव जैसे देसी आउटफिट, देखें उनके बेस्ट 5 लुक्स
Best Of Aditi Rao Hydari Looks: बॉलीवुड एक्टर अदिति राव हैदरी को फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अदाकाराओं में से एक माना जाता है। उन्होंने साल 2009 में आई फिल्म 'दिल्ली-6' से हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने 'पद्मावत', रॉकस्टार, मर्डर-3, खूबसूरत जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में भी अपनी अदाकारी से सबका दिल जीता।
एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी अक्सर अपने ग्रेसफुल लुक्स की वजह से खबरों में रहती हैं। वह वेस्टर्न से लेकर पारंपरिक और एथनिक वियर में शानदार लगती हैं। ऐसे में उनके जन्मदिन के मौके पर उनके फैशन पर नज़र डालना बनता है।
Best Of Aditi Rao Hydari Looks
1. Saree Looks

अदिति राव हैदरी पिंक रंग की साड़ी और उसके साथ पहने ब्रोकेड ब्लाउज़ में कमाल की लग रही थीं। उनकी साड़ी में गोल्डन ज़री से छोटी-छोटी बूटियों का काम देखा जा सकता है। उन्होंने अपना लुक एक खूबसूरत नेकलेस और झुमकों के साथ पूरा किया था।
2. Indo- Western Looks

अदिति राव हैदरी गहरे गुलाबी रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जिस पर पारंपरिक कढ़ाई की गई थी और जो उनकी खूबसूरती में चार चाँद लगा रही थी। इनाया के डिज़ाइन किए हुए सेक्विन से सजे, सोने की प्लीटिंग वाली डिटेलिंग के साथ हाथ से बुने हुए वन-शोल्डर ब्लाउज़ ने उनके आउटफिट को एक शाही चमक दी।
3. Lehenga

वेडिंग के लिए अगर लुक क्रिएट करना हो तो अदिति राव हैदरी का ये स्टाइल कॉपी किया जा सकता है। उन्होंने गोल्डन एम्बेलिश्ड लहंगा वियर किया हैस जिसके साथ सिल्क का दुपट्टा लिया है। पोल्की ईयररिंग, गोल्डन कंगन और ग्लैम मेकअप के साथ बोल्ड रेड लिपस्टिक उनके लुक को रिच बना रही है।
4. Jump- Suit

अदिति राव हैदरी ने ब्राउन कलर का ऑफ शोल्डर पेप्लम टॉप वियर किया है और साथ में प्लेन फैब्रिक का फ्लेयर्ड प्लाजो कैरी किया है।ट़प पर मैचिंग लीफ मोटिफ वर्क किया गया है। अटायर के कलर शेड्स से मैच करती हुई हाई हील्स लुक को और भी क्लासी बनाती हैं। एक्ट्रेस ने साथ में डबल लेयर स्टोन वर्क नेकपीस, स्टड वियर किए हैं और बोल्डे लिपशेड्स के साथ लुक को फाइनल टच दिया है।
5. Sharara Suit

अदिति राव हैदरी ने चॉकलेटी कलर के शरारा सूट में गॉर्जियस लग रही हैं। उन्होंने शरारा के साथ कुर्ती की बजाय ब्लाउज पेयर किया है, जिससे शरारा को लहंगा का लुक मिल रहा है। एक्ट्रेस ने ब्लाउज की स्लीव्स फुल रखी हैं और साथ में कर्व बॉर्डर वाला दुपट्टा मैच किया है। आप भी उनकी तरह गोल्डन लेस वर्क किया गया चॉकलेटी शरारा सूट बनवा सकती हैं।

Join Channel