W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Best Of Aditi Rao Hydari Looks: हर कोई आप पर होगा फ़िदा जब पहनेंगी अदिति राव जैसे देसी आउटफिट, देखें उनके बेस्ट 5 लुक्स

03:54 PM Oct 28, 2025 IST | Anjali Dahiya
best of aditi rao hydari looks  हर कोई आप पर होगा फ़िदा जब पहनेंगी अदिति राव जैसे देसी आउटफिट  देखें उनके बेस्ट 5 लुक्स
Best Of Aditi Rao Hydari Looks ( Source: Social Media)
Advertisement

Best Of Aditi Rao Hydari Looks: बॉलीवुड एक्टर अदिति राव हैदरी को फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अदाकाराओं में से एक माना जाता है। उन्होंने साल 2009 में आई फिल्म 'दिल्ली-6' से हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने 'पद्मावत', रॉकस्टार, मर्डर-3, खूबसूरत जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में भी अपनी अदाकारी से सबका दिल जीता।

एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी अक्सर अपने ग्रेसफुल लुक्स की वजह से खबरों में रहती हैं। वह वेस्टर्न से लेकर पारंपरिक और एथनिक वियर में शानदार लगती हैं। ऐसे में उनके जन्मदिन के मौके पर उनके फैशन पर नज़र डालना बनता है।

Best Of Aditi Rao Hydari Looks

1. Saree Looks

Best Of Aditi Rao Hydari Looks
Best Of Aditi Rao Hydari Looks( Source: Social Media)

अदिति राव हैदरी पिंक रंग की साड़ी और उसके साथ पहने ब्रोकेड ब्लाउज़ में कमाल की लग रही थीं। उनकी साड़ी में गोल्डन ज़री से छोटी-छोटी बूटियों का काम देखा जा सकता है। उन्होंने अपना लुक एक खूबसूरत नेकलेस और झुमकों के साथ पूरा किया था।

2. Indo- Western Looks

Best Of Aditi Rao Hydari Looks( Source: Social Media)
Best Of Aditi Rao Hydari Looks( Source: Social Media)

अदिति राव हैदरी गहरे गुलाबी रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जिस पर पारंपरिक कढ़ाई की गई थी और जो उनकी खूबसूरती में चार चाँद लगा रही थी। इनाया के डिज़ाइन किए हुए सेक्विन से सजे, सोने की प्लीटिंग वाली डिटेलिंग के साथ हाथ से बुने हुए वन-शोल्डर ब्लाउज़ ने उनके आउटफिट को एक शाही चमक दी।

3. Lehenga

Best Of Aditi Rao Hydari Looks( Source: Social Media)
Best Of Aditi Rao Hydari Looks( Source: Social Media)

वेडिंग के लिए अगर लुक क्रिएट करना हो तो अदिति राव हैदरी का ये स्टाइल कॉपी किया जा सकता है। उन्होंने गोल्डन एम्बेलिश्ड लहंगा वियर किया हैस जिसके साथ सिल्क का दुपट्टा लिया है। पोल्की ईयररिंग, गोल्डन कंगन और ग्लैम मेकअप के साथ बोल्ड रेड लिपस्टिक उनके लुक को रिच बना रही है।

4. Jump- Suit

Best Of Aditi Rao Hydari Looks( Source: Social Media)
Best Of Aditi Rao Hydari Looks( Source: Social Media)

अदिति राव हैदरी ने ब्राउन कलर का ऑफ शोल्डर पेप्लम टॉप वियर किया है और साथ में प्लेन फैब्रिक का फ्लेयर्ड प्लाजो कैरी किया है।ट़प पर मैचिंग लीफ मोटिफ वर्क किया गया है। अटायर के कलर शेड्स से मैच करती हुई हाई हील्स लुक को और भी क्लासी बनाती हैं। एक्ट्रेस ने साथ में डबल लेयर स्टोन वर्क नेकपीस, स्टड वियर किए हैं और बोल्डे लिपशेड्स के साथ लुक को फाइनल टच दिया है।

5. Sharara Suit

Best Of Aditi Rao Hydari Looks( Source: Social Media)
Best Of Aditi Rao Hydari Looks( Source: Social Media)

अदिति राव हैदरी ने चॉकलेटी कलर के शरारा सूट में गॉर्जियस लग रही हैं। उन्होंने शरारा के साथ कुर्ती की बजाय ब्लाउज पेयर किया है, जिससे शरारा को लहंगा का लुक मिल रहा है। एक्ट्रेस ने ब्लाउज की स्लीव्स फुल रखी हैं और साथ में कर्व बॉर्डर वाला दुपट्टा मैच किया है। आप भी उनकी तरह गोल्डन लेस वर्क किया गया चॉकलेटी शरारा सूट बनवा सकती हैं।

Also Read: The Family Man Season 3 Release Date: फैंस का ख़त्म हुआ इंतज़ार, मनोज बाजपेयी की सीरीज की रिलीज़ डेट से उठा पर्दा, इस दिन वापसी करेंगे श्रीकांत तिवारी?

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
Advertisement
×