कावड़ यात्रा की इस अनोखी तस्वीर को देखकर आप भी कहेंगे 'भोले तुझे सलाम है
आप भी हो गए ना इस शख्स की ये अनोखी तस्वीर देख कर इनके फैन। शायद तो आप ये तस्वीर देख कर खुद से ही समझ गए होंगे की ये लड़का अपनी मां को कावड़ यात्रा पर लेकर जा रहा है
06:24 AM Jul 23, 2019 IST | Desk Team
आप भी हो गए ना इस शख्स की ये अनोखी तस्वीर देख कर इनके फैन। शायद तो आप ये तस्वीर देख कर खुद से ही समझ गए होंगे की ये लड़का अपनी मां को कावड़ यात्रा पर लेकर जा रहा है जिसके लिए ये इतनी कड़ी मेहनत भी कर रहा है। वैसे कावड़ वालों की तस्वीरें तो कई सारी देखी होंगी। लेकिन ये बेहद अनोखी तस्वीर आपने शायद पहली बार ही देखी जो जिसमें एक बेटा किस तरह से अपनी मां को कावड़ यात्रा पर लेकर जा रहा है। यह फोटो उत्तराखंड पुलिस ने अपने ट्विटर पेज पर शेयर की है। इस शेयर की गई तस्वीर में आप खुद मां-बेटे का प्यार देख सकते हैं। हालांकि ये नहीं मालूम हो सका कि यह तस्वीर कहां की हैï? किसकी है? बेशक ये प्यारी सी तस्वीर किसी की भी हो इस तस्वीर की खूबसूरती ही अपने आप में सारे सवालों के उत्तर दे रही है।
Advertisement
उत्तराखंड पुलिस ने की शेयर करी ये अनोखी तस्वीर…
पुलिस ने कावडियों से करी अपील
यहां तक कि उत्तराखंड पुलिस ने कावडियों से एक अपील करी है कि उन्होंने वीडियो साझा कर अपने प्रदेश में उनका स्वागत किया है।
लोगों ने की जमकर तारीफ
बता दें कि सोशल मीडिया यूज़र्स इस तस्वीर की खूब तारीफ कर रहे हैं। यहां तक की वह इस तस्वीर को देख सलाम नहीं बल्कि नमन कर रहे हैं।
जिसके साथ हो मां…
हर हर महादेव…
कई सारी तस्वीरों में कोई एक ऐसी तस्वीर निकाल आती है।
Advertisement