W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

7 Stylish और Trendy विंटर वियर Options के साथ इस सीज़न में अपना Fashion Game रखें Strong!

01:09 PM Nov 28, 2025 IST | Khushi Srivastava
7 stylish और trendy विंटर वियर options के साथ इस सीज़न में अपना fashion game रखें strong
Best Winter Wear Women
Best Winter Wear Women: सर्दियों में स्किन के साथ-साथ अपने आउटफिट्स का ध्यान रखना भी जरुरी हो जाता है। ऐसे में हर लड़की के वॉर्डरोब में कुछ ऐसे आउटफिट्स की ज़रूरत होती है जो न सिर्फ उन्हें गर्माहट दें बल्कि उनके विंटर लुक को भी ट्रेंडी और स्टाइलिश बनाए रखें। मार्केट में विंटर वियर की काफी सारी वैरायटी मिल जाती है। आइए जानते हैं कुछ सबसे स्टाइलिश और ट्रेंडिंग विंटर वियर जिनसे आप इस सीज़न में भी अपना फैशन गेम स्ट्रॉन्ग रख सकती हैं।

Best Winter Wear Women: टॉप 7 विंटर वियर आउटफिट्स

1. लॉन्ग ट्रेंच कोट्स (Long Trench Coats)

Best Winter Wear Women
Best Winter Wear Women (Photo: Social Media)

ट्रेंच कोट्स हमेशा से ही विंटर फैशन की जान रहे हैं। चाहे ऑफिस हो या कैज़ुअल आउटिंग, ये कोट हर जगह आपको परफेक्ट लुक देता है। ब्लैक, बेज और ग्रे जैसे न्यूट्रल रंग कोट्स में हमेशा सोफिस्टिकेटेड दिखते हैं, ऐसे में आप अपने वॉर्डरोब में ये कोट्स जुरुर रखें।

Advertisement

2. वुलेन स्वेटर (Woolen Sweater)

Best Winter Wear Women
Best Winter Wear Women (Photo: Social Media)

स्वेटर विंटर वॉर्डरोब का एवरग्रीन हिस्सा है। इस सीज़न ओवरसाइज़्ड निटेड स्वेटर और टर्टल नेक स्वेटर काफी ट्रेंड में है। यह ऑफिस और कॉलेज दोनों के लिए बेस्ट होंगे। इसके अलावा आप क्यूट स्ट्रिप्ड स्वेटर भी स्टाइल कर सकती हैं।

Advertisement

3. जैकेट्स (Jackets)

Best Winter Wear Women
Best Winter Wear Women (Photo: Social Media)

जैकेट्स न सिर्फ गर्माहट देती हैं, बल्कि लुक को स्टाइलिश बनाती हैं। स्लीक लुक के लिए लेदर जैकेट्स, स्पोर्टी और मॉडर्न लुक के लिए बॉम्बर जैकेट और यंग और ट्रेंडी स्टाइल लुक के लिए डेनिम फर्ड जैकेट बेस्ट होंगी।

Advertisement

4. शॉल और स्कार्फ (Shawl and Scarfs)

Best Winter Wear Women
Best Winter Wear Women (Photo: Social Media)

विंटर्स में आपके वॉर्डरोब में शॉल और स्कार्फ जरुर होने चाहिए। यह एथनिक और वेस्टर्न दोनों ही लुक में परफेक्ट दिखते हैं। अगर आप एथनिक आउटफिट पहनना पसंद करती हैं, तो खूबसूरत कश्मीरी या पश्मीना शॉल किसी भी लुक को रॉयल बना देती है। वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ स्कार्फ्स पहनने पर स्टाइलिश लुक मिलता है।

5. कार्डिगन्स (Cardigans)

Best Winter Wear Women
Best Winter Wear Women (Photo: Social Media)

लाइटवेट कार्डिगन्स काफी सिंपल और एलिगेंट लुक देते हैं। यह रोज़मर्रा के लिए सही होते हैं। फिटेड कार्डिगन्स या ओवरसाइज्ड कार्डिगन्स आपके पास जरुर होने चाहिए।

6. हूडीज़ और स्वेटशर्ट (Hoodies and Sweatshirts)

Stylish Winter Wear for Ladies
Stylish Winter Wear for Ladies (Photo: Social Media)

कॉलेज गोइंग गर्ल्स और यंग लेडीज़ के बीच हूडीज़ और स्वेटशर्ट काफी कॉमन रहते हैं। यह आपको कैज़ुअल और क्यूट लुक देते हैं। आपके विंटर कलेक्शन में प्रिंटेड हूडीज़ और मिनिमलिस्ट स्वेटशर्ट्स जरूर होने चाहिए।

7. बूट्स (Boots)

Winter Season Wardrobe
Winter Season Wardrobe (Photo: Social Media)

स्टाइलिश बूट्स के बगैर विंटर लुक अधूरा है। जीन्स के साथ शानदार एंकल बूट्स स्टाइल करें। ड्रेसेज़ और स्कर्ट्स के साथ ट्रेंडी नी-हाई बूट्स परफेक्ट लगते हैं। बूट्स में ब्राउन, ब्लैक और टैन सबसे ज्यादा पॉपुलर कलर ऑप्शन्स हैं।

यह भी पढ़ें- Brides-to-Be ध्यान दें! लहंगे के साथ Try करें ये 5 Trendy Nail Art Designs, लुक में लगाएं चार चांद

Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

खुशी श्रीवास्तव मीडिया इंडस्ट्री में करीब 3 साल का अनुभव रखती हैं। वायरल कंटेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ और वास्तु शास्त्र टिप्स पर प्रमुखता से काम किया है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई के बाद पहली बार पत्रकारिता के श्रेत्र में कदम रखा। इसके बाद अमर उजाला प्रिंट (प्रयागराज) में इंटर्नशिप की। फिलहाल खुशी, पंजाब केसरी दिल्ली के डिजिटल प्लैटफॉर्म के लिए कंटेंट राइटिंग का काम करती हैं।

Advertisement
Advertisement
×