वसुंधरा की बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं
जयपुर: राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। श्रीमती राजे ने अपने
06:06 PM May 09, 2017 IST | Desk Team   
जयपुर: राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। श्रीमती राजे ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि भगवान बुद्ध ने अहिंसा एवं शांति का जो मार्ग दिखाया वह आज सबसे अधिक प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि स्नेह से क्रोध पर अच्छाई से बुराई पर उदारता से लालच पर तथा सच्चाई से झूठ पर विजय पानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध ने कहा था कि इंसान हर दिन एक नया जन्म लेता है हर दिन एक नए मकसद को पूरा करने के लिए है, इसलिए एक-एक दिन की अहमियत समझते हुए स्वयं और देश-प्रदेश के उत्थान के लिए पूरे मनोयोग से जुट जाना चाहिए।
(वार्ता)
  Advertisement  
  
   Advertisement