Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना का हो रहा है

NULL

04:52 PM Jul 07, 2017 IST | Desk Team

NULL

करनाल, (आशुतोष गौतम, महिन्द्र) : उपायुक्त मंदीप सिंह बराड ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान  के नाम पर जो लोग झूठे फार्म भरकर गलत योजना का प्रचार कर रहे हैं उन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके कड़ी कारवाई करने की जरूरत है। डीसी वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक में शिक्षा,स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे।बैठक में पीआआईसीडीएस रजनी पसरीचा ने डीसी को बताया  कि भारत सरकार ने भी करीब 500 लोगों के गलत योजना से भरे फर्जी फार्म बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के दृष्टिगत जिले में कारवाई के लिए भेजे हैं।

डीसी ने पीओआईसीडीएस को निर्देश दिए कि सम्बन्धित लोगों की जानकारी पुलिस विभाग को मुहैया करवाएं ताकि उन पर जल्द से जल्द कारवाई हो सके। डीसी ने डीएसपी शकुं तला को भी निर्देश दिए कि महिला पुलिस कर्मचारियों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के बारे में अवगत करवाएं ताकि वे अपने क्षेत्र में पडऩे वाले सम्बन्धित गांवों में योजना की सही जानकारी दे सकें।

उन्होंने सिविल सर्जन डा० योगेश शर्मा को कहा कि जिन गांवों में लिंगानुपात काफी कम है और जहां पर लड़कियों की संख्या काफी कम है, उन गांवों में कार्यरत डॉक्टर्स की एसीआर में लिंगानुपात कम होने का भी जिक्र करें ताकि सम्बन्धित डॉक्टर्स अपने कार्य को और बेहत्तर तरीके से करें। डीसी ने पीओआईसीडीएस और जिला शिक्षा अधिकारी को साफ शब्दों में कहा कि जिले में सभी आंगनवाड़ी और स्कूलों में शौचालयों की बेहत्तर व्यवस्था होनी चाहिए।

इसके लिए  व्यक्तिगत तौर पर जाकर भी चैक करें और रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय को भेजें। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी शौचालय पूरी तरह दुरूस्त होने चाहिए, इस संदर्भ में किसी भी लापरवाही के लिए सम्बन्धित अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे। जिले के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में भी अच्छी शौचालय व्यवस्था अति आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को और अधिक सशक्त बनाने के लिए आंगनवाड़ी कार्यक र्ताओं और वर्करों को समय-समय पर अपडेट करते रहने की जरूरत है।

कन्या भ्रूण हत्या एक सामाजिक बुराई है, जिसे हम सब ने मिलकर समाज से उखाड फेंकना है। सरकार और प्रशासन के सांझा प्रयासों के फलस्वरूप जिले में जून-2017 तक एक हजार  लड़कों की तुलना में लड़कियों की संख्या  938 तक पहुंच गई है।  मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश वासियों को लिंगानुपात का शत-प्रतिशत कालक्ष्य प्राप्त करने के लिए  प्रेरित कर रहे हैं, यह तभी सम्भव है जब  बेटी बचाओ-बेटी पढाओ कार्यक्रम से जुडे सभी विभाग जिले में सकारत्मक सोच के साथ बेटियों के उत्थान में सहयोग दें।

बैठक में पीओआईसीडीएस रजनी पसरीचा ने बताया कि जिले में अब तक पोक्सो एक्ट के क्रियान्वयन के लिए 143 कैम्प लगाए जा चुके हैं, पोक्सो एक्ट के अंर्तगत 82 एफआईआर हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि जिला के सभी खंडों के जिन गांवों में  लिंगानुपात कम है उन गांवों में विशेष प्रचार अभियान चलाया जाता है तथा ग्रामीणों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर जागरूक किया जाता है।

इस मौके पर सिविल सर्जन डा० योगेश शर्मा ने बताया कि पीएनडीटीएक्ट के तहत 26 एफआईआर और एमटीपी एक्ट के तहत 14 एफआईआर दर्ज हुई हैं। इस अवसर डीडीपीओ कुलभूषण बंसल, डीआईपीआरओ धर्मवीर सिंह, उप-सिविल सर्जन डा० राजेन्द्र, आईएमए करनाल के प्रधान डा० गगन कौशल, स्वयं सिद्धा समूह की निदेशक डा० रंजना शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे

Advertisement
Advertisement
Next Article