For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jyoti के नीयत में गद्दारी,आखिर पाकिस्तानी Shakir से कैसा कनेक्शन जिसका Jatt Randhawa से सेव था नंबर

ज्योति की नीयत पर सवाल, शकीर से गुप्त कनेक्शन

01:12 AM May 19, 2025 IST | Shivangi Shandilya

ज्योति की नीयत पर सवाल, शकीर से गुप्त कनेक्शन

jyoti के नीयत में गद्दारी आखिर पाकिस्तानी shakir से कैसा कनेक्शन जिसका jatt randhawa से सेव था नंबर

भारत में कई लोगों को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा रहा है. ऐसे में एक नाम चर्चा का विषय बना हुआ है, नाम है यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​का, जिसे हिसार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ज्योति तीन बार पाकिस्तान जा चुकी है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद ज्योति को जांच एजेंसी आईबी की संदिग्धों की सूची में शामिल किया गया था. देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जांच एजेंसी लगातार ज्योति की गतिविधियों पर नजर रख रही थी. ज्योति के मोबाइल फोन को लगातार ट्रेस किया जा रहा था. ज्योति को 5 दिन की रिमांड पर रखा गया है.

क्या है पूरा मामला?

हिसार के DSP कमलजीत ने बताया कि ज्योति मल्होत्रा ट्रैवल विद जो नाम से यू-ट्यूब चैनल चलाती है। पुलिस की जांच में पता चला है कि ज्योति 2023 में वीजा लगवाने पाकिस्तान हाई कमीशन गई थी। वहां उसकी मुलाक़ात उर रहीम उर्फ़ दानिश से हुई। इसके बाद वे लगातार दानिश के संपर्क में रहने लगी और तीन बार पाकिस्तान की यात्रा की। पाकिस्तान में दानिश ने उसकी मुलकात अली से करवाई, अली ने ज्योति को पाक इंटेलीजेंस के अधिकारियों से मिलवाया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि ज्योति ने अली के कहने पर पाक के ख़ुफ़िया विभाग के अधिकारी राणा शाहबाज से मिली और उसका नंबर भी लिया।

शाकिर का नाम जट रंधावा रखा

हिसार DSP ने आगे बताया किसी को ज्योति के इस कारनामे की भनक न लगे इसलिए उसने अपने फोन में जट रंधावा नाम से शाकिर का नंबर सेव किया। भारत लौटने के बाद ज्योति उनलोगों के संपर्क में रहने लगी और उनलोगों को व्हाटसएप, टेलीग्राम के जरिए भारत विरोधी सूचनाएं देने लगी। भारत की विदेश मंत्रालय ने दानिश को जासूसी के आरोप में वांछित घोषित कर रखा है।

ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ​​ने कहा

पिता ने क्या कहा?

IB से ज्योति मल्होत्रा के बारे में जानकारी मिलने के बाद हिसार पुलिस ने ज्योति के सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर रखनी शुरू कर दी। उसके वीडियो और फोन कॉल भी खंगाले जाने लगे। शुक्रवार देर रात पुलिस ने ज्योति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि ज्योति ने भारतीय सैन्य ठिकानों से संबंधित संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान तक भेजी। ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ​​ने कहा कि उनकी बेटी बेकसूर है। वह पाकिस्तान गई थी, लेकिन उसने कुछ गलत नहीं किया। उसने पाकिस्तान सरकार से वीजा लिया था। उनकी बेटी को फंसाया जा रहा है। कोई भी पाकिस्तानी उनके घर नहीं आया। न ही किसी पाकिस्तानी ने कभी उन्हें फोन किया।

अब पुराने नोट का क्या? RBI जल्द लाएगा 20 रुपये के नए नोट

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
×