बेतिया के सांसद डॉ संजय जायसवाल ने लोक सभा में उठाया चंपारण हवाई अड्डा का मामला
बिहार के बेतिया के सांसद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) के अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने बुधवार को लोकसभा में रक्सौल हवाई अड्डा शुरू कराने का मामला उठाते हुए लोकसभा अध्यक्ष से केंद्र और राज्य सरकार से इससे संबंधित समस्याओं को दूरकर इसे चालू कराने का अनुरोध किया।
04:07 AM Jul 28, 2022 IST | Desk Team
पटना,(पंजाब केसरी) : बिहार के बेतिया के सांसद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) के अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने बुधवार को लोकसभा में रक्सौल हवाई अड्डा शुरू कराने का मामला उठाते हुए लोकसभा अध्यक्ष से केंद्र और राज्य सरकार से इससे संबंधित समस्याओं को दूरकर इसे चालू कराने का अनुरोध किया।
Advertisement
डॉ जायसवाल ने कहा कि पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल में नन ऑपरेशनल हवाई अड्डा है। 2015 में प्रधानमंत्री पैकेज से इस हवाई अड्डे को 250 करोड़ रुपए दिया गया था। इस हवाई अड्डे के लिए 121 एकड़ जमीन की आवश्यकता है, जिसके लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को तीन बार कह चुका है। लेकिन , बिहार विधानसभा में राज्य सरकार द्वारा जवाब दिया जाता है कि इस वित्तीय वर्ष में कोई जमीन की मांग नही की गई है। भाजपा नेता ने कहा कि रक्सौल नेपाल की आर्थिक राजधानी वीरपुर से काफी नजदीक है और यह कई औद्योगिक इकाइयां हैं। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से अनुरोध करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार इस मामले में बैठकर समस्याओं को सुलझाए। राज्य सरकार भी वित्तीय वर्ष की बात न करे, जिससे 60 साल पुराना यह हवाई अड्डा आजादी के अमृत महोत्सव में प्रारंभ हो सके।
Advertisement