टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

केकेआर व मुंबई के बीच करो या मरो की जंग

NULL

10:09 AM May 06, 2018 IST | Desk Team

NULL

मुंबई : आईपीएल 11 के मुकाबले अब कई टीमों के लिए करो या मरो के मुकाबले बनते जा रहे हैं और तीन बार के चैंपियन मुम्बई इंडियंस के लिए रविवार को कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ यहां होने वाला मुकाबला उसकी टूर्नामेंट में आगे की दिशा तय करने वाला मैच होगा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई टीम ने इस सत्र में काफी उतार चढ़व भरा प्रदर्शन किया है। मुंबई ने अब तक नौ मैचों में सिर्फ तीन मैच जीते हैं और छह मैच गंवाए हैं। मुंबई ने कल इंदौर में किंग्स इलेवन के खिलाफ मुकाबला मुश्किल हालात में रहने के बावजूद जीत लिया था और खुद को टूर्नामेंट में जिन्दा रखा था। मुंबई को यदि प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को कायम रखना है तो उसे अपनी इस लय को शेष बचे पांचों लीग मैचों में कायम रखना होगा वरना एक भी हार उसका खेल बिगाड़ देगी। दूसरी तरफ केकेआर की टीम नौ मैचों में पांच जीत, 10 अंक और तीसरे स्थान के साथ फिलहाल सुखद स्थिति में है लेकिन उसे शेष पांच मैचों में से तीन जीतने है।

ताकि उसकी प्लेऑफ की पोजीशन सुनिश्चित हो सके। कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक चाहेंगे कि अगले कुछ मैचों में ही प्लेऑफ तय कर लिया जाए ताकि अंतिम मैचों में अगर मगर की स्थिति न रहे। आईपीएल 11 में मुंबई और कोलकाता के बीच यह पहला मुकाबला है और दोनों के बीच दूसरी भिड़त नौ मई को कोलकाता के ईडन गार्डन में होनी है। मुंबई ने कल इंदौर में अंतिम ओवरों में मैच निकाल ले जाने वाला जांबाज प्रदर्शन किया जिससे उसकी उम्मीदें कायम हैं। ओपनर सूर्यकुमार यादव (57) हालांकि अपने अर्धशतक से मैन ऑफ द मैच बने लेकिन टीम को जीत की मंजिल पर ले जाने का श्रेय जाता है कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 24) तथा क्रुणाल पांडया (नाबाद 31) के अंतिम ओवरों में आतिशी प्रहारों को, जिन्होंने पांचवें विकेट के लिए मात्र 21 गेंदों में नाबाद 56 रन की मैच विजयी साझेदारी की।

कप्तान रोहित के बल्लेबाजी क्रम को लेकर बहस जारी है कि उन्हें ओपनिंग में आना चाहिए या फिर चौथे- पांचवें नंबर पर खेलना चाहिए जैसा वह अभी कर रहे हैं। मुंबई के लिए रोहित कितने महत्वपूर्ण हैं इसका अंदाजा इसी तथ्य से लगाया जा सकता है कि जिन तीन मैचों में उनका बल्ला चला है उनमें मुंबई को जीत मिली है। रोहित ने खुद को फिनिशर की भूमिका में डाल दिया है कि उन्हें मैच समाप्त करना है। रोहित को अपने इस प्रदर्शन को पांच और मैचों में ले जाना होगा ताकि उनकी टीम चौथी बार खिताब जीतने की राह में बनी रहे।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article