For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पाकिस्तानी वीडियो प्रोपेगैंडा से सावधान: PIB ने किया सात झूठे दावों का पर्दाफाश, जानें सच्चाई

पीआईबी ने पाकिस्तानी वीडियो के झूठ का किया खुलासा

05:33 AM May 09, 2025 IST | Aishwarya Raj

पीआईबी ने पाकिस्तानी वीडियो के झूठ का किया खुलासा

पाकिस्तानी वीडियो प्रोपेगैंडा से सावधान  pib ने किया सात झूठे दावों का पर्दाफाश  जानें सच्चाई

भारत द्वारा पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमलों के बाद, पाकिस्तान समर्थित सोशल मीडिया अकाउंट्स ने दुष्प्रचार की बाढ़ ला दी है। इनका उद्देश्य भारतीय नागरिकों के बीच डर फैलाना और गलत सूचनाओं के ज़रिए माहौल बिगाड़ना है। “ऑपरेशन सिंदूर” के बाद फैलाई गई इन अफवाहों का जवाब भारत सरकार की प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक इकाई ने मुस्तैदी से दिया है। PIB ने बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक सात बड़े झूठों को बेनकाब कर सच्चाई लोगों के सामने रखी। इनमें जालंधर में ड्रोन हमले का फर्जी वीडियो, अमृतसर पर एयरफोर्स अटैक जैसी अफवाहें, सेना प्रमुख के नाम फर्जी चिट्ठी, और राजौरी में फिदायीन हमला जैसी खबरें शामिल थीं। ये सभी वीडियो और दावे या तो पुराने थे, या पूरी तरह झूठे। इस लेख में हम आपको उन अफवाहों और उनकी सच्चाई के बारे में बताएंगे ताकि आप किसी भी भ्रामक सामग्री से खुद को और दूसरों को सुरक्षित रख सकें।

वायरल वीडियो नहीं थे सच्चाई, बल्कि पुराने या फर्जी थे

PIB ने सात फर्जी वीडियो की जांच की जिनमें से एक वीडियो को जालंधर में ड्रोन हमले का बताया गया था, जबकि वह असल में खेत में लगी आग का वीडियो था। एक अन्य वीडियो को पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय चौकी को उड़ाने का बताया गया, लेकिन उस वीडियो को स्टेज किया गया था। इसी तरह एक पुराना वीडियो, जिसमें 2020 में बेरूत (लेबनान) में हुआ विस्फोट दिखाया गया था, उसे भारत-पाक मिसाइल हमले का बताया गया। PIB की त्वरित प्रतिक्रिया से यह स्पष्ट हो गया कि ये सभी वीडियो जनता को गुमराह करने के लिए प्रचारित किए जा रहे थे।

फर्जी सैन्य दस्तावेज और गलत सूचनाओं का फैला जाल

एक वायरल पत्र को सेना प्रमुख जनरल वी.के. नारायण का बताया गया, जिसमें भारत की सैन्य तैयारी की बात की गई थी। PIB ने न केवल इस पत्र को फर्जी बताया, बल्कि यह भी स्पष्ट किया कि जनरल नारायण नामक कोई व्यक्ति फिलहाल थलसेना प्रमुख नहीं हैं। इसी तरह, सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैलाई गई कि भारतीय वायुसेना ने अमृतसर पर हमला किया है, जबकि सच्चाई यह है कि ऐसा कोई ऑपरेशन हुआ ही नहीं। ये सारी झूठी बातें देश के अंदर भ्रम फैलाने की साज़िश का हिस्सा थीं।

देशभर के हवाई अड्डों पर प्रतिबंध जैसी खबरें भी झूठी

सोशल मीडिया पर एक और झूठ तेजी से वायरल हुआ कि भारत सरकार ने देशभर के सभी एयरपोर्ट्स पर नागरिकों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। PIB ने इस खबर को भी तुरंत खारिज करते हुए कहा कि ऐसा कोई भी निर्णय केंद्र सरकार द्वारा नहीं लिया गया है। यह अफवाह भी आम जनता में डर और घबराहट फैलाने की कोशिश थी, जिसे समय रहते दबा दिया गया।

वायरल हो रही Fake Video पर Amit Shah ने Congress पर कसा तंज | Lok Sabha Elections 2024 | Viral News

अफवाहों से सतर्क रहें, PIB के साथ रहें अपडेट

ऐसे संवेदनशील समय में जब देश की सुरक्षा प्राथमिकता है, गलत सूचनाएं समाज में अव्यवस्था फैला सकती हैं। PIB की फैक्ट चेक यूनिट का काम सिर्फ झूठ को उजागर करना नहीं, बल्कि लोगों का विश्वास भी बनाए रखना है। नागरिकों को चाहिए कि किसी भी वायरल वीडियो या खबर को साझा करने से पहले उसकी सत्यता PIB या अन्य अधिकृत स्रोतों से जरूर जांचें। यही देशहित में जागरूक नागरिक की पहचान है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aishwarya Raj

View all posts

Advertisement
×