For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

BGT: रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में बुमराह करेंगे भारत की कप्तानी

रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में बुमराह संभालेंगे टीम की कमान

09:55 AM Nov 11, 2024 IST | Darshna Khudania

रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में बुमराह संभालेंगे टीम की कमान

bgt  रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में बुमराह करेंगे भारत की कप्तानी

22 नवंबर, शुक्रवार से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज शुरू होने जा रही है | हालांकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा व्यक्तिगत कारणों के चलते इस सीरीज के पहले टेस्ट में उपलब्ध नहीं होंगे | टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता है की रोहित की अनुपस्तिथि में भारतीय टीम की कप्तानी कौन करेगा | 

11 नवंबर को भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने मुंबई में हुई एक प्रेस कांफ्रेंस में खुलासा किया ही रोहित की गैरमौजूदगी में उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालेंगे |  

“बुमराह उप-कप्तान हैं, इसलिए ज़ाहिर है की रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में वह कप्तान होंगे,” गंभीर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा | गौतम गंभीर ने सीरीज के बचे हुए बाकी मैचों में रोहित की उपलब्धता भी अभी सार्वजनिक नहीं की है, इसकी पुष्टि सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा की जाएगी | फ़िलहाल ओपनिंग पोज़िशन के सबसे मज़बूत दावेदार को लेकर एक और चिंता जताई जा रही है, क्यूंकि सीनियर ओपनर पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे | 

मुख्य कोच ने ये भी उल्लेख किया है की अगर रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं होते हैं, तो भारतीय टीम के पास सलामी बल्लेबाज़ के रूप में कई विकल्पों में से एक है विकेटकीपर-बल्लेबाज़ केएल राहुल | 

गंभीर ने कहा, “केएल राहुल शीर्ष क्रम में बल्लेबाज़ी कर सकते हैं, वह तीसरे नंबर, या छठे नंबर पर खेल सकते हैं, इसलिए आपको इन सभी कामों को करने के लिए काफी प्रतिभा की ज़रूरत होती है और वो वनडे में बल्लेबाज़ी करते हैं | कितने देशों में केएल जैसे खिलाड़ी हैं जो बल्लेबाज़ी की शुरुआत कर सकते हैं और छठे नंबर पर भी बल्लेबाज़ी कर सकते हैं? इसलिए मुझे लगता है अगर ज़रूरत पड़ी तो वो हमारे लिए यह काम कर सकते हैं, खासकर अगर रोहित पहले टेस्ट में उपलब्ध नहीं होते है|”

Advertisement

BGT 2024-25 के लिए भारत की स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शुबमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफ़राज़ खान, ध्रुव जुरेल, अभिमन्यु ईश्वरन, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर

Advertisement
Author Image

Darshna Khudania

View all posts

Advertisement
×