BGT अपडेट्स: दूसरे टेस्ट से पहले नेट्स में कोहली और बुमराह की टक्कर
टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले नेट्स में कोहली और बुमराह का संघर्ष
भारतीय टीम इन दिनों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। कप्तान रोहित शर्मा पहला मुकाबला मिस करने के बाद दूसरे मुकाबले के लिए टीम को ज्वाइन कर लिया है। कोच गौतम गंभीर भी पहले टेस्ट के बाद निजी कारणों से भारत वापस आए थे लेकिन दूसरे टेस्ट से पहले उन्होंने भी टीम को ज्वाइन कर लिया है। दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम पूरे जोर शोर से तैयारियों में जुटी है। दूसरे टेस्ट से दो दिन पहले भारतीय टीम के ओपन नेट्स सेशन को देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ इकठ्ठा हो गई जो बाद में बेकाबू हो गई। सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था न होने के कारण भारतीय टीम को प्रेक्टिस सेशन रद्द करना पड़ गया।
अभ्यास सत्र की बात करें तो सत्र में नेट्स में हमें विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह आमने सामने दिखे। विराट कोहली बुमराह की गेंदों को अच्छे से खेलते दिखे। बुमराह भी हार्ड लेंथ पर लगातार गेंदबाजी करते दिखे। दूसरे मुकाबले से पहले हुए प्रेसवार्ता में के एल राहुल से जब ए़डिलेड टेस्ट में उनके बल्लेबाजी ऑर्डर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा की मुझे पता है मुझे किस नंबर पर बल्लेबाजी करनी है। लेकिन मुझे मीडिया को बताने के लिए इनकार किया गया है।
अब अगर बात करें प्लेइंग 11 की तो भारतीय टीम शुरुआती 11 में कुछ जरूरी बदलाव करती हुई दिख सकती है। रोहित शर्मा का देवदत्त पडिक्कल के जगह टीम में आना निश्चित है वहीं शुभमन गिल ध्रुव जुरेल को रिप्लेस कर सकते है। ऑस्ट्रेलिया के टीम में से हेजलवुड के चोटिल होने के बाद तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड का टीम में शामिल होना तय माना जा रहा है। दूसरा टेस्ट पिंक गेंद से खेला जाएगा। भारत के पास सुनहरा मौका है कि इस मुकाबले को जीत सीरीज में एक बेहतर बढ़त ले।