Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भाभी जी घर पर हैं के तिवारी जी की एक दिन की फीस जानकर उड़ जाएंगे होश,जानिये कितना करते हैं चार्ज

‘भाभी जी घर पर हैं’ के ‘मनमोहन तिवारी’ यानी एक्टर रोहिताश गौर आज किसी परिचय के मौहताज नहीं हैं। एक्टर ने अपने दम पर आज अपनी जो पहचान बनाई हैं उस पहचान से सभी वाकिफ हैं। और आज उनकी कड़ी मेहनत और उनका अभिनय देख हर कोई तारीफ कर रहा हैं।

10:13 AM May 24, 2022 IST | Desk Team

‘भाभी जी घर पर हैं’ के ‘मनमोहन तिवारी’ यानी एक्टर रोहिताश गौर आज किसी परिचय के मौहताज नहीं हैं। एक्टर ने अपने दम पर आज अपनी जो पहचान बनाई हैं उस पहचान से सभी वाकिफ हैं। और आज उनकी कड़ी मेहनत और उनका अभिनय देख हर कोई तारीफ कर रहा हैं।

‘भाभी जी घर पर हैं’ के ‘मनमोहन तिवारी’ यानी एक्टर रोहिताश गौर आज किसी परिचय के मौहताज नहीं हैं।  एक्टर ने अपने दम पर आज अपनी जो पहचान बनाई हैं उस पहचान से सभी वाकिफ हैं। और आज उनकी कड़ी मेहनत और उनका अभिनय देख हर कोई तारीफ कर रहा हैं।  वैसे तो एक्टर ने पहले भी कई सारे सीरियल्स और फिल्मों में काम किया हैं लेकिन उन्हें असली पहचान ‘भाभी भी घर पर हैं’ से मिली हैं।  आज हर कोई उनके असली नाम जाने या नहीं जाने लेकिन लोग उन्हें मनमोहन तिवारी के नाम से जरूर जानते हैं।  वही अपनी कड़ी मेहनत और लगन का ही ये नतीजा हैं की आज एक्टर अपनी एक्टिंग के इतने फीस वसूलते हैं जससे सुन आपके भी होश उड़ जाएंगे।  
Advertisement
इन धारावाहिक में कर चुके हैं काम 
रोहिताश ने ‘भाभी जी घर पर हैं'(Bhabi Ji Ghar Par Hai!) के अलावा और कई और सीरीयल और फिल्मों में काम किया है.शो लापतागंज में उनके काम को बहुत सराहना मिली इसके अलावा उन्होंने ‘पीके’, ‘प्रथा’,’वीर सावरकर’, ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’, ‘लगे रहो मुन्नाभाई’, ‘3 इडियट्स’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है।  और सरे फिल्मों में एक्टर ने खुद को बड़े ही अच्छे तरीके से रेप्रेसन्ट किया हैं.  और उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ भी हुई थी।  
एक एपिसोड का इतना करते हैं चार्ज 
वही शो में कच्छा बनियान बेचने वाले ‘तिवारी जी’ असल ज़िंदगी में करोड़ो के मालिक हैं। इसके अलावा उनके पास महंगी कारें भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहिताश ‘भाभी जी घर पर हैं’ के एक एपिसोड के 60 हजार रुपए चार्ज करते हैं. वहीं, शो के कंजूस तिवारी जी असल ज़िंदगी में काफी  luxurious लाइफ जीते हैं।
ऐसी हैं एक्टर की निजी ज़िन्दगी 
वही एक्टर की पर्सनल लाइफ की बात करे तो,एक्टर की दो बेटियां हैं और उनकी पत्नी हैं।  वही अपनी दोनों बेटियों के सुपर डैड हैं मनमोहन तिवारी।  हालंकि  रोहिताश  अपनी बेटियों को एक्टिंग की करियर में नहीं उतारना कहते।  और जिसटने मस्त इंसान वो पाने फिल्मों में दिखते हैं उतने ही खुले दिल के वो अपनी निजी ज़िन्दगी में भी हैं।  
Advertisement
Next Article