Bhagalpur: इफ़्तार पार्टी में 10 हजार से ज्यादा रोज़ेदार समेत हिन्दुओं ने शिरकत की
ललन कुमार की अगुआई में ऐतिहासिक इफ्तार पार्टी का आयोजन
भागलपुर के सुल्तानगंज प्रखंड में दिलगौरी ईदगाह मैदान में महागठबंधन के तत्वावधान में इफ़्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस पार्टी में 10 हजार से अधिक लोग, जिनमें हिन्दू और मुस्लिम शामिल थे, ने भाग लिया। ललन कुमार ने कहा कि इस आयोजन ने सामाजिक और धार्मिक सद्भाव को मजबूत किया और समाज में एकता की मिसाल पेश की।
भागलपुर के सुल्तानगंज प्रखंड अंतर्गत दिलगौरी ईदगाह मैदान में आज महागठबंधन के घटक दल कांग्रेस, राजद एवं सी.पी.आई. द्वारा संयुक्त रूप से बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सुल्तानगंज विधानसभा से महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी ललन कुमार की अगुआई में एक भव्य इफ़्तार पार्टी का आयोजन किया गया। आयोजन के समापन के उपरान्त ललन कुमार ने बताया कि इस इफ़्तार पार्टी में करीब 10 हजार लोगों ने भाग लिया जिसमें हिन्दू एवं मुस्लिम समुदाय समेत समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित एवं गणमान्य लोगों ने शिरकत की।
ऐतिहासिक रही इफ़्तार पार्टी
ललन कुमार ने आगे बताया कि सर्वत्र अमन-चैन एवं सुख-समृद्धि की कामना के साथ ऐतिहासिक रही आज की इफ़्तार पार्टी। सनातनी परंपरा अंतर्गत बाबा अजबैगीनाथ नाथ की इस पावन धरती ने हिदू-मुस्लिम एकता की तहजीब पेश की है। आज देश में सामाजिक एवं धार्मिक सद्भाव अपने कठिनतम दौर से गुजर रहा है, आज के आयोजन ने सामाजिक एवं धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने वालों के मुहं पर तमाचा जड़ दिया है। हम लोग किसी भी कीमत पर सामजिक-धार्मिक विद्वेष उत्पन्न कर अशांति फ़ैलाने वाले तत्वों के इरादों को कामयाब नहीं होने देंगे. कांग्रेस पार्टी अपने धर्मनिरपेक्ष इरादों पर सदैव कायम रही है।
जामियाँ हुसैनियाँ मदरसा में इफ़्तार पार्टी का आयोजन
उन्होंने आगे बताया कि शाहकुंड प्रखंड अंतर्गत स्थित जामियाँ हुसैनियाँ मदरसा में कल इफ़्तार पार्टी का आयोजन किया गया है, जिसमें काफी संख्या में लोग शिरकत करेंगे। उपरोक्त कार्यक्रम में नेता विधायक दल, बिहार विधान परिषद् डा० मदनमोहन झा, पूर्व विधायक क्रमशः नरेन्द्र कुमार, गुलाम जिलानी वारसी, प्रदेश प्रवक्ता आज़मी बारी, प्रदेश महासचिव केशर खान, मगध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति रामायण प्रसाद यादव, पूर्व विधायक एवं सुल्तानगंज नगर परिषद् अध्यक्ष फणीन्द्र चौधरी, झारखण्ड से विधायक जय मंगल सिंह तथा मंत्री संजय यादव, सुल्तानगंज प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष समेत महागठबंधन के घटक दलों के अनेक नेताओं ने भाग लिया तथा प्रमुखता से अपनी बातें रखी।