भगवंत मान ने उपचुनाव के लिए तैयार किया नया एजेंडा! इस नेता को बनाया लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशी
पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने 23 जून को होने जा रहे संगरूर लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए पार्टी के संगरूर जिला प्रभारी गुरमेल सिंह को प्रत्याशी बनाने की घोषणा की है।
06:51 PM Jun 03, 2022 IST | Desk Team
पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने 23 जून को होने जा रहे संगरूर लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए पार्टी के संगरूर जिला प्रभारी गुरमेल सिंह को प्रत्याशी बनाने की घोषणा की है।
Advertisement
भगवत मान के ट्वीट करके दी जानकारी
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को यह घोषणा ट्वीट कर की। संगरूर लोकसभा सीट श्री मान के मार्च में विधानसभा चुनाव जीतने व मुख्यमंत्री बनने के कारण दिये इस्तीफे से रिक्त हुई थी। संगरूर में पोस्टर लगाकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्री मान की बहन मनप्रीत कौर को सांसद बनाने की मांग की थी।
23 जून को होगा मतदान
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उपचुनाव के लिए अधिसूचना 30 मई को जारी होने के साथ नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नामांकन की आखिरी तारीख छह जून है। नामांकनों की जांच सात जून को होगी और नामांकन नौ जून तक वापिस लिये जा सकेंगे। मतदान 23 जून को और मतगणना 26 जून को होगी।
Advertisement