Bhai Dooj 2024: भाई दूज पर पहनें राशि खन्ना की तरह इन रंगों के सूट, खिलेगा रूप
भाई दूज पर रेड कलर का सूट पहना जा सकता है, जिसपर गोल्डन एंब्रॉयडरी वर्क किया गया हो
राशि खन्ना का ये लुक काफी प्रिटी लग रहा है, एक्ट्रेस ने हैवी झुमकों के साथ हाथों में एक कंगन और रिंग कैरी की हैं
माथे पर बिंदी और सिंपल हेयर स्टाइल के साथ लुक को पूरा किया गया है
राशि खन्ना इस यलो कलर के सिंपल सूट में भी गॉर्जियस लग रही हैं, एक्ट्रेस ने साथ में पर्पल कलर की पैंट स्टाइल ट्राउजर कैरी किया है
ये कलर कॉम्बिनेशन भी भाई दूज पर बेहतरीन लुक देगा
भाई दूज के लिए राशि खन्ना का ये लुक भी शानदार है, एक्ट्रेस ने ब्राइट पर्पल कलर का एंब्रॉयडरी वर्क सूट पहना है
शॉर्ट कुर्ती के साथ उन्होंने कलीदार शरारा और मैचिंग दुपट्टा कैरी किया है, एक्ट्रेस से सूट के साथ दुपट्टे की ड्रेपिंग स्टाइल का भी आइडिया ले सकती हैं
भाई दूज पर अगर आप रिच लुक चाहती हैं और अपने मनपसंद का कलर चूज नहीं कर पा रही हैं तो किसी भी कलर के सूट के साथ कंट्रास्ट क्रिएट कर सकती हैं
इसके लिए राशि खन्ना के इस लुक से आइडिया लें, एक्ट्रेस ने वाइट कलर के सिंपल सूट के साथ बनारसी फैब्रिक का रेड दुपट्टा कैरी किया है