Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

आइफा नाईट में रितेश देशमुख के इस बात से नारज हुए भाईजान, मांगनी पड़ी माफी

दरअसल सलमान खान रितेश देशमुख से नाराज होते नजर आ रहे हैं। जहां अब दोनों के एक वाकया का एक वीडियो भी काफी जोरो शोरो से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें सलमान खान अपनी होस्टिंग को नजर अंदाज किए जाने पर एक्टर रितेश देशमुख से नाराज हो रहे हैं।

02:43 PM Jun 04, 2022 IST | Desk Team

दरअसल सलमान खान रितेश देशमुख से नाराज होते नजर आ रहे हैं। जहां अब दोनों के एक वाकया का एक वीडियो भी काफी जोरो शोरो से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें सलमान खान अपनी होस्टिंग को नजर अंदाज किए जाने पर एक्टर रितेश देशमुख से नाराज हो रहे हैं।

अबु धाबी में बाॅलीवुड सितारों का मेला लगना शुरू हो गया है। दरअसल ये मेला और किसी चीज के लिए नहीं बल्कि आइफा के लिए हुई हैं। आपको बता दे की 2 से 4 जून तक आइफा शो चलने वाली हैं जिसको लेकर बॉलीवुड के सारे सेलेब्स आबू धाबी पहुंच गए हैं। वही आइफा शो के पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस राखी गयी थी जिसमे कई सितारे शिरकत करते हुए नजर आए जहां बाॅलीवुड के दंबग खान सलमान खान,रितेश देशमुख, मनीष पाॅल, शाहिद कपूर, टाइगर श्राॅफ, अनन्या पांडे समेत कई स्टार्स नजर आएं।  वही इसी बीच सलमान खान और रितेश देशमुख शो को होस्ट करते हुए नजर आए।  वही होस्टिंग के दौरान दोनों के बीच की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं
Advertisement
इस बात पर भड़के सलमान खान 
दरअसल वीडियो में सलमान खान रितेश देशमुख से नाराज होते नजर आ रहे हैं। जहां अब दोनों के एक वाकया का एक वीडियो भी काफी जोरो शोरो से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें सलमान खान अपनी होस्टिंग को नजर अंदाज किए जाने पर एक्टर रितेश देशमुख से नाराज होते नजर आ रहे हैं। दरअसल ये सारा बखेड़ा तब हुआ जब रितेश ने मनीष पाॅल के होस्टिंग स्किल्स की तारीफ की।  रितेश ने कहा मनीष मैं कहना चाहता हूं कि आप होस्टिंग को लेकर हुई बेस्ट चीज हैं। जिसके बाद सलमान खान रितेश की इस बात से नाराज दिखें। 
दूसरे की तारीफ सुन भड़क उठे सलमान 
वही सलमान खान तुरंत रितेश की ओर देखने लगे और कहने लगे कि मेरा क्या मुझे भूल गए। जिसपर रिप्लाई करते हुए रितेश ने कहा साॅरी गलती हो गई।  मैं बाद में कर लूंगा। तब सलमान कहते हैं वो मैं खुद भी भूल गया।  मै भी कभी कभी होस्टिंग करता हूं। वही सलमान खान का ये चुलबुला और मस्ती भरा अंदाज देखकर फैंस उनके कायल हो रहे हैं। और ये कोई नई बात है जब सलमान अपनी होस्टिंग के पहले सीरियस होते हैं फिर खुद ही उसे मजाक बनाकर पड़ते हैं।

वीडियो पर फैंस कर रहे जमकर कमैंट्स 

वही अब इस वीडियो पर फैंस सलमान की जमकर तारीफ कर रहे हैं। झा सलमान की एक्टिंग की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा हैं की आपसे बेस्ट होस्ट कोई और नहीं हो सकता. तो वहीं एक फैंस ने कहा कि किंग ऑफ बॉलीवुड सलमान भाई ही हैं।  वेल अभी आइफा नाईट में और कितनी धूम मचती हैं ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला हैं।  

Advertisement
Next Article