घर में लगाई आग, 2 बेटियों की हत्या कर रूम में लगाया ताला, बहराइच में 6 लाशें मिलने से हड़कंप
Bharaich Mass Murder Case: उत्तर प्रदेश के बहराइच से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सनकी शख्स ने अपने ही घर में आग लगा दी। आग लगाने से पहले उसने 2 मासूम बच्चों की हत्या कर उनको बंद कर ताला लगा दिया। मासूमों और किसान सहित परिवार के कुल 6 लोगों की मौत हो गई। इनमें आरोपी मौर्य के साथ उनकी दो बेटियां और उसकी पत्नी भी शामिल थे। इस घटना में जानवरों की भी जलने से जान चली गई।
Bahraich Crime News 2025: इस प्लान के तहत ली बच्चों की जान
बताते चले कि आरोपी ने लहसन कटाई के लिए इन बच्चों को अपने घर बुलाया था. इसी दौरान आरोपी ने तेज गड़ासे से उनकी हत्या कर दी और शवों और अपने परिवार के लोगों को घर के अंदर ही बंद कर दिया और आग लगा दी। इसकी खबर मिलते ही गांव के लोग समेत पुलिस मौके पर पहुंचे और आग बुझाने लगे।
Bharaich Mass Murder Case, UP News Today: किस कारण से ली जान?
मौत किस वजह से हुई उसकी फिलहाल जांच जारी है। पुलिस फिलहाल अलग-अलग एंगल से इसे पूरे मामले की जांच जारी है। पुलिस टीम इस बात की भी जांच कर रही है कि इस घटना के पीछे कोई साजिश हो नहीं हैं। कहीं ऐसा तो नहीं किसी ने सभी लोगों की हत्या करके उनके घर में आग लगा दी है ताकि ऐसा लगे कि सभी की हत्या आग के कारण हुआ है.
Bahraich 6 Dead Bodies Case: पुलिस कर रही जांच
पुलिस इस घटना में पूरे परिवार और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपी के घर की भी जांच पड़ताल कर रही है ताकि घर के अंदर से भी कुछ सुराग मिल सकें।
ये भी पढ़ें-नवरात्रि में हवस का शिकार बनी बेटी, गरबा देखने गई थी मां, राक्षस बाप ने 5 साल की मासूम के साथ की दरिंदगी