Bharat Jodo Yatra : गुरु नानक जयंती पर गुरुद्वारा पहुंचे राहुल, केसरिया पगड़ी पहन की अरदास
राहुल गांधी ने गुरु नानक जयंती के अवसर पर देगलूर स्थित यादगार बाबा ज़ोरावर सिंह बाबा फतेह सिंह जी के गुरुद्वारा पहुंचकर अरदास की। इस दौरान उन्होंने केसरिया पगड़ी भी पहनी।
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दी बधाई
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की बधाई। एक न्यायपूर्ण और करुणामय समाज के निर्माण के हमारे प्रयास में उनकी महान शिक्षाएं हमारा मार्गदर्शन करती रहें।
कार्तिक पूर्णिमा के दिन सिखों के पहले गुरु नानक देव जी का जन्म हुआ था। इस दिन को सिख समुदाय के लोग “प्रकाश पर्व” के तौर मनाते हैं। गुरु नानक देव जी की जन्म पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के तलवंडी नामक स्थान पर हुआ था। जो आज ननकाना साहिब के नाम से प्रसिद्ध है। यह सिखों का प्रमुख धार्मिक स्थल है। आज गुरु नानक जयंती के दिन गुरुद्वारों को विशेष रूप से सजाया जाता है।